लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जीतगढ़ी इलाके में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और 16 लोग बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जीतगढ़ी इलाके में बुधवार रात को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से शराब खरीदी थी और उसे पीने के बाद से लोगों की तबियत खराब होने लगी और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक उनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इन सबकी उम्र 45 से 60 साल के बीच है और 16 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी कुलदीप अभी फरार है लेकिन उसके कई साथी हिरासत में लिए गए है। एसएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के थाना प्रभारी, अनोखेपुर के चौकी प्रभारी और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्वाई के निर्देश दिए हैं।