back to top

इस माह में पड़ेंगे बसंत पंचमी, षट्तिला एकादशी और मौनी अमावस्या जैसे व्रत और त्यौहार

लखनऊ। फरवरी माह की शुरूआत माघ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से हो रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 का दूसरा महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। इस महीने मौनी अमावस्या का बड़ा स्नान होगा और गुप्त नवरात्र भी इसी महीने शुरू होने वाले हैं। मौनी अमावस्या और गुप्त नवरात्रि के साथ वसंत पंचमी, रथ सप्तमी, माघ पूर्णिमा आदि समेत कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ने वाले हैं। साथ ही फरवरी का महीना दो चीजों के लिए बहुत खास माना जा रहा है। पहला इस महीने 2 एकादशी षट्तिला और जया एकादशी पड़ रही हैं और दूसरा इस महीने 4 ग्रहों में से कुछ राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में फरवरी माह ग्रह-नक्षत्र और श्रद्धा व आस्था की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि फरवरी माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में और उनका क्या है धार्मिक महत्व।

षट्तिला एकादशी-6 फरवरी, मंगलवार
माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के पसीने से उत्पन्न हुए तिल का 6 प्रकार से प्रयोग किया जाता है। पद्म पुराण में बताया गया है कि जो भक्त षटतिला एकादशी के दिन उपवास करते हैं, उनको जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।

मौनी अमावस्या-9 फरवरी, शुक्रवार
माघ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को माघ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन देवतागण पृथ्वी पर पवित्र नदियों और कुंभ में स्नान करते हैं। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में डुबकी लेना सौभाग्य की बात मानी जाती है। मौनी अमावस्या के दिन सुबह स्नान व ध्यान करने के बाद पूजा अर्चना करते हैं और मौन व्रत भी धारण करते हैं, इसलिए इस तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है।

गुप्त नवरात्र प्रारंभ-10 फरवरी, शनिवार
साल में दो बार चैत्र और शारदीय नवरात्र का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इन दोनों के अलावा दो और नवरात्र होते हैं, जिनको गुप्त नवरात्र के नाम से जाना जाता है। ये गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ में मनाए जाते हैं। इस दिन मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा अर्चना की जाती है। इन महाविद्याओं की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति सभी बंधन से मुक्त हो जाता है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। मनोकामना पूर्ति और तांत्रिक साधना करने वाले इन नवरात्र का पूरे साल इंतजार करते हैं क्योंकि इन नवरात्रों में मां की साधना गुप्त रूप से की जाती है।

वसंत पंचमी-14 फरवरी, बुधवार
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस तिथि को श्रीपंचमी या वसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी यानी वसंत ऋतु के आगमन का उत्सव मनाना। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन सृष्टि को ध्वनि प्रदान करने वाली माता सरस्वती को प्राकट्य हुआ था। इस कारण बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है, इस पूजा लक्ष्मी सरस्वती पूजन कहा जाता है।

रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी-16 फरवरी, शुक्रवार
माघ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को माघी सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। इस तिथि को भानु सप्तमी, रथ सप्तमी, पुत्र सप्तमी, अचला संपत्ति और आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। भविष्य पुराण के अनुसार, रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में आरोग्य सप्तमी के दिन नमक का प्रयोग करना वर्जित बताया गया है। साथ ही स्नान और अर्घ्य देने के बाद दान करने से आयु, आरोग्य, मान सम्मान व संपत्ति की प्राप्ति होती है।

जया एकादशी-20 फरवरी, मंगलवार
माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को मुक्ति का द्वार भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अपने नाम के अनुसार जया एकादशी बहुत ही कल्याणकारी और हर क्षेत्र में विजय दिलाने वाली एकादशी है। मान्यता यह है कि जो जया एकादशी का व्रत और विधिवत पूजा करता है उसे भूत, प्रेत, पिशाच जैसी योनियों में नहीं भटकना पड़ता है, उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है।

माघ पूर्णिमा, रविदास जयंती-24 फरवरी, शनिवार

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा का व्रत किया जाता है। इस तिथि को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू कैलेंडर के माघ महीने की पूर्णिमा तिथि बेहद खास होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीहर िविष्णु गंगाजल में वास करते हैं इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। जो भक्त इस दिन श्रद्धा और विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उस पर श्रीहरि की विशेष कृपा बनी रहती है। साथ ही इस दिन रविदास जयंती भी मनाई जाएगा।

RELATED ARTICLES

विनायक चतुर्थी कल, भक्त करेंगे श्रीगणेश की पूजा

और मनुष्य को ज्ञान, बुद्धि व सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता हैलखनऊ। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास की चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की आराधना...

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, होगी भगवान गणेश की पूजा

लखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित...

सनातन समागम में गोमती आरती संग भजन संध्या

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 145वी गोमती महाआरती व सनातन समागम का आयोजन नशा व अपराध मुक्त प्रदेश दीपदान संकल्प रामायण, गीता ग्रंथो के साथ शरीर विज्ञान प्रतियोगिता...

दो देशों की सांस्कृतिक संगम की प्रदर्शनी 7 से

भारतीय लघुचित्रों की रंग-संरचनालखनऊ। भारत और रूस की कला परंपराएं भाव, आध्यात्मिकता और प्रकृति-प्रेम की साझा दृष्टि से जुड़ी हैं। भारतीय लघुचित्रों की रंग-संरचना...

आकर्षण का केंद्र रही राधाकृष्ण की झांकी, खेली फूलों की होली

पूणार्हुति और भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन सनातन परंपरा में व्यक्ति नहीं, विश्व का कल्याण सर्वोपरि : पं. गोविंद मिश्रा लखनऊ। हरि की...

छाप तिलक सब छीनी… की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांधा

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में पंजाबी डांस एवं घूमर नृत्य का अद्भुत संगमलखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर...

पांचवें भारत हस्तशिल्प महोत्सव का शुभारंभ आज से

महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय छवि की झलकस्टार नाइट, रॉक बैंड, कॉमेडी नाइट का जलवा28 राज्यों के उत्पाद सहित अनेकों स्टॉल लखनऊ। प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित देश...

मनकामेश्वर उपवन घाट पर हुई गोमती आरती

घाट भक्तिमय और अलौकिक ऊर्जा से भर उठालखनऊ। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अति पावन अवसर पर, मनकामेश्वर सेवा गोमती के तत्वावधान में, मनकामेश्वर उपवन घाट...