उ प्र हिंदी सस्थान में सम्मान समारोह आयोजित
लखनऊ। कृष्णदत्त मिश्र साहित्य संस्थान, लखनऊ द्वारा यश शेष कविवर कृष्ण दत्त मिश्र की 84वीं जयंती के अवसर पर उ प्र हिंदी सस्थान में आयोजित किए गए भव्य सारस्वत समारोह में कृष्णदत्त मिश्र स्मृति सम्मान-2025 लोकभाषा अवधी के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामबहादुर मिसिर एवं वरिष्ठ बन्दकार एवं गीतकार सत्येन्द्र तिवारी को प्रदान किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्य मनीषी प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि प्रो हरिशंकर मिश्र, विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी एवं प्रो अलका पाण्डेय थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. मोनिका पाठक की सुमधुर आवाज में निराला की वाणी वन्दना से हुआ। संस्थान की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. शोभा बाजपेयी ने मंच पर उपस्थित सभी मंचस्थ विद्वानों, सम्मानित होने वाले साहित्यकारों एवं कार्यक्रम में आए सभी प्रबुद्धजनों का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’ ने स्मृति शेष श्री कृष्णदत्त मिश्र के काव्य में सामाजिक सरोकारों और वैचारिक चेतना पर प्रकाश डालते हुए उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सचिव श्री संजय मिश्र समर्थ ने बताया कि यश:शेष कविवर कृष्णदत्त मिश्र की जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष दो वरेण्य साहित्यकारों को संस्थान द्वारा पाँच हजार एक सौ रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे समस्त साहित्यकारों और प्रबुद्धजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्री शिवमंगल सिंह मंगल ने किया।





