अच्युतम केशवम गीत सुनाया
लखनऊ। आज 10 जनवरी संस्कृति विभाग के कार्यक्रम सुर साधना के अंतर्गत आज कुड़िया घाट में डॉक्टर अरुण मिश्रा का भजन गायन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें संगतकर्ता के रूप में हारमोनियम पर सम्राट राजकुमार और ढोलक पर रवीश तिवारी की संगत में श्रोताओं को भक्ति में रस में सराबोर किया कार्यक्रम का शुभारंभ अरुण ने अपने चर्चित भजन अच्युतम केशवम से किया और इसके बाद अन्य भक्ति पर रचनाएं प्रस्तुति की।





