मुंबई। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सुशांत सिंह राजपूत को कितने करीब से जानता था, आज उनके जाने के बाद हर दिल उदास और टूट सा गया है। दिलजीत दोसांझ ने सुशांत की आनेवाली फिल्म ‘दिल बेचारा’ और ऐक्टर से अपनी मुलाकात को लेकर एक पोस्ट किया है।
दिलजीत ने सुशांत की आखिरी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ संजना सांघी भी नजर आ रही हैं। इसी पोस्टर के साथ उन्होंने ऐक्टर के लिए कुछ बातें भी लिखी हैं। दिलजीत ने सुशांत कि इस फिल्म के बारे में लिखा है, ‘यह तो थिअटर में रिलीज होनी चाहिए। दो बार मिला था भाई को, जानदार बंदा था यार। जरूर देखेंगे हॉटस्टार टीवी पर।’
बता दें कि सुशांत की यह आखिरी फिल्म इसी महीने 24 जुलाई को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। सुशांत की इस फिल्म से बॉलिवुड में एक नई ऐक्ट्रेस संजना सांघी कदम रखने जा रही हैं और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की भी यह पहली फिल्म है। वैसे तो यह फिल्म पिछले साल नवंबर में ही रिलीज होनी थी लेकिन कई वजहों से यह रिलीज हो न सकी।





