back to top

भारी बारिश से देहरादून और आसपास के इलाकों में भीषण तबाही,सीएम धामी ने लिया जायजा

देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गर्इं तथा मंगलवार तड़के एक पुल बह गया। इस आपदा के बाद कई लोगों के लापता होने की खबर है, तथा कुछ स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, वहीं 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि टिहरी में जलभराव के कारण गीता भवन में लोग फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे से नैनीताल में एक सड़क आवागमन के लिए बंद हो गई है। वहीं मझारा गांव के निवासी सड़कों पर इकट्ठा हैं और उनका कहना है कि वे भूस्खलन से बाल बाल बचे हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून जिले के मालदेवता क्षेत्र के केसरवाला में बादल फटने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद की स्थिति से अवगत कराया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। धामी देहरादून जिले के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर जमीनी हालात का जायजा ले रहे हैं। स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून जिले के मालदेवता क्षेत्र के केसरवाला में बादल फटने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान एक बैकहो लोडर से उतरते हुए।


बारिश से प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं। 25 से 30 स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं और संपर्क मार्ग कट गए हैं। मकान और सरकारी संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राहत टीम युद्धस्तर पर काम कर रही हैं ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके।मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय है।

शिमला में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद प्रभावित क्षेत्र में पड़े वाहनों के मलबे को हटाया जा रहा है

भारी बारिश के कारण सोंग नदी उफान पर है जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ आ गई। सदर के उपमंडल मजिस्ट्रेट हरि गिरि ने पीटीआई वीडियो से बातचीत में कहा, जलस्तर बढ़ रहा है और बहाव बहुत तेजÞ है। किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। पर्यटक होटलों में ठहरे हुए हैं। देहरादून के आईटी पार्क इलाके में भी जलभराव की सूचना है और कई कार्यालयों में पानी घुस गया है जिससे लोग फंस गए हैं। स्थानीय निवासी ज्तिक शर्मा ने कहा, मैं सुबह साढ़े पांच बजे से यहां फंसा हुआ हूं। यहां बहुत पानी है, मेरी कार पानी में डूबी हुई है। कार्यालयों और बेसमेंट में पानी घुस गया है।

RELATED ARTICLES

जीके एनर्जी का ₹465 करोड़ का IPO 19 सितंबर से खुलेगा, कीमत ₹145-153 प्रति शेयर तय

नयी दिल्ली। सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने मंगलवार को अपने आगामी 465 करोड़ रुपये के आरंभिक...

नोएडा में मोमबत्ती और घरेलू सजावट के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित मोमबत्ती और घरेलू सजावट का समान बनाने वाली कंपनी में बीती रात को...

पीएम मोदी अपने 75 वें जन्मदिन पर ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला रखेंगे और ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करेंगे

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के अपने दौरे के दौरान देश के पहले पीएम मित्र पार्क की...

Most Popular

नोएडा में मोमबत्ती और घरेलू सजावट के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित मोमबत्ती और घरेलू सजावट का समान बनाने वाली कंपनी में बीती रात को...

पीएम मोदी अपने 75 वें जन्मदिन पर ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला रखेंगे और ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करेंगे

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के अपने दौरे के दौरान देश के पहले पीएम मित्र पार्क की...

ईडी ने अब युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को भेजा समन,ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, राॅबिन उथप्पा और बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद...

हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,देखें तस्वीरें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की...

वनतारा केस पर जयराम रमेश का तंज… काश, सभी मामलों का निपटारा इतनी तेजी से होता

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उच्चतम न्यायालय के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा वनतारा प्राणी बचाव एवं पुनर्वास केंद्र को क्लीनचिट...

14 लोगों ने दो वर्षों तक किया किशोर का यौन शोषण, नौ आरोपी गिरफ्तार, दो सरकारी कर्मचारी शामिल

कासरगोड (केरल)। केरल के कासरगोड जिले में एक किशोर का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों सहित नौ लोगों को...

मेरठ : पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

मेरठ । मेरठ जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में वांछित आरोपी वाजिद उर्फ...

मोहनलालगंज: ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये गंवाने पर 13 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में 13 वर्षीय एक किशोर ने आनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने के बाद सोमवार को फांसी...