नव विवाहित जोड़े को सुखमय दाम्पत्य जीवन का अशीवाद प्रदान किया
लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिन चलने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियों में भगवान कृष्ण की लीलाओं के अलग-अलग रूप प्रदर्शित किया जा रहे हैं। झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि डिजिटल मूविंग झांकियों के चौथे दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी का विवाह का दृश्य दिखाया गया। द्वारिका राजमहल की भव्य राजसभा में कई देशों के राजा महाराजा एवं मंत्री गण अपने-अपने सिंहासन पर विराजमान थे। कई देशों के राजा महाराजा, मंत्रीगण एवं प्रजागण की उपस्थिति के बीच जब भगवान श्रीकृष्ण को रुक्मिणी ने जयमाल पहनाई तो द्वारिका का राजमहल वैवाहिक मांगलिक गीतों से गूंज उठा। कृष्ण रुक्मिणी विवाह संपन्न होने पर समस्त उपस्थित अतिथि गणों ने पुष्पवर्षा कर नव विवाहित जोड़े को सुखमय दाम्पत्य जीवन का अशीवाद प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर मुबंई की तर्ज पर बच्चों की 20 फिट ऊंची दही हाड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों की कई टीमों ने मटकी फोड़ स्पर्धा में जोर अजमाइश की। मटकी फोड़ स्पर्धा की विजयी टीम को मित्तल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।अन्य झांकियों में निधिवन में झूले का आनंद उठाते राधा कृष्ण, कालिया नाग पर नृत्य करते का नटखट कान्हा के अलावा राक्षसी पूतना का वध करते कान्हा की स्थायी झांकी सजाई गई है। 20 फीट ऊंचे शिवलिंग से गंगा अवतरण के अलावा सीना चीरते हनुमानजी के हदय में राम सीता के दर्शन की स्वचालित झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी है। भालू-बंदर नचाते और सांप का खेल दिखाते मदारी की झांकी के साथ राम नाम जपते तुलसीदास, माखन चोरी करने पर कन्हैया को छड़ी लेकर दौड़ाती यशोदा माता की चलती-फिरती झांकी सबको लुभाने को रही है। न्यू गणेशगंज झांकी स्थल को कोलकाता की एलईडी लाइट पैनलों एवं विशालकाय तोरण द्वारों पर माता दुर्गा व कृष्ण लीलाओं को उकेरा गया। आॅपरेशन सिंदूर का सेल्फी कार्नर भक्तों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहा है।