श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सूर्य उपासना के साथ किया दान

लखनऊ। मकर संक्रांति पर मंगलवार को गोमती के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा कर दान पुण्य किया। सूर्योदय के बाद से संक्रांति के मान के चलते कुड़ियाघाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया थ। लोगों ने स्नान कर काले तिल व खिचड़ी का दान किया। अग्रसेन घाट, संझिया घाट के अलावा लक्ष्मण मेला स्थल व शिव मंदिर घाट पर भी लोगों ने स्नान दान किया। पं. बिन्द्रेस दुबे ने बताया कि सूर्य के मकर राशि के प्रवेश को मकर संक्रांति कहते हैं। मकर संक्रांति सूर्योदय के बाद पुण्यकाल में पवित्र स्थानों पर स्नान दान का महत्व होता है। इस पुण्यकाल में स्नान, सूर्य उपासना, जप, अनुष्ठान, दान-दक्षिणा देते हैं। काले तिल, गुड़, खिचड़ी, कंबल व लकड़ी के दान का विशेष महत्व है। बिन्द्रेस दुबे ने बताया कि सूर्योदय से लेकर दोपहर तक संक्रांति का मान रहा।

जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन:
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाना और खाना शुभ माना जाता है। ऐसे में सभी घरों में इस दिन भोजन में खिचड़ी जरूर बनाई जाती है। वहीं, कई अन्य सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पार्कों में दिन भर रही चहल-पहल:
दिन में चटक धूप और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। शहर के पार्कों में त्योहार को लेकर दिन भर चहल पहल रही। मकर संक्रांति पर बच्चों ने पतंग उड़ाकर लुत्फ उठाया। वहीं, पार्कों में भी परिवार समेत लोग पहुंचे और त्योहार का मजा लिया।

मकर संक्रांति पर मंदिरों में भीड़
मकर संक्रांति पर राजधानी लखनऊ के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु तिल-गुड़ के साथ भगवान का दर्शन करने पहुंचे थे। ब्रम्ह मुहूर्त में ही मंदिरों के पट खोले गए। पूजारी ने बताया कि हिन्दू धर्म के शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति पर्व पर मंदिरों में पूजा अर्चना कर गरीबों को दान किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति मनाया गया।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेकने के बाद अन्न और वस्त्र आदि दान किए। घरों में लोगों ने खिचड़ी खाकर पर्व मनाया। बहुत से लोगों ने गरीबों को कंबल वितरित किए तो कुछ लोगों ने मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर खिचड़ी भोज और भंडारे का आयोजन किया। देर शाम तक बाजार में भी भंडारों का सिलसिला चलता रहा। शहर में मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त से ही मनकामेश्वर, हनुमान सेतु मंदिर समेत जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे। जहां शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। जिस वजह से दोपहर बाद तक मंदिरों में भीड़ बनी रही।

हनुमान चालीसा का पाठ कर किया खिचड़ी भोज
लखनऊ। अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी द्वारा देवपुर पारा स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम की आयोजक अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा की मंडल अध्यक्ष अनिता तिवारी ने बताया कि चौबीस मंगलवार से क्षेत्र के कई मंदिरों पर हमारे द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जा रहा है जिसको लेकर हम अपने क्षेत्रवासियों को एकजुट और जागरूक कर रहे है महाकुंभ को और भव्य और दिव्य बनाने हेतु हम अपने क्षेत्र से जा रहे भक्तों की हर संभव मदद करने का प्रयास भी कर रहे है हमारे संगठन के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी द्वारा प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी भंडारे, रहने खाने की हर व्यवस्था की गई है और आज मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज करने का मुख्य उद्देश्य सनातन सभ्यता का प्रचार प्रसार है इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष रिंकी सिंह, सरिता बाजपेई कोषाध्यक्ष, पुष्पा मोदी महामंत्री, अभिषेक अमित बाजपेई पप्पू श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी भोग चढ़ाकर मनाया मकरसंक्रांति पर्व
लखनऊ। साहू समाज, जिला लखनऊ द्वारा गांधी भवन में गुरु गोरक्षनाथ को मकरसंक्रांतिपर्व पर खिचड़ी भोग कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद साहू, अध्यक्ष राम पाल, चेयरमैन राम चंद्र साहू, महामंत्री अनुराग साहू ने चढ़ाया।
महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि पूर्वांचल में मकर संक्राति यानि की खिचड़ी का विशेष महत्व है क्योंकि मान्यता है कि गोरखपुर में भगवान गोरक्षनाथ वास करते हैं और उनका सबसे प्रिय भोजन खिचड़ी है आदि काल से भगवान गोरक्षनाथ को यहां खिचड़ी चढ़ाई जाती है मकर संक्राति के दिन भगवान गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी गोरक्षपीठाधीश्वर चढ़ाते हैं इसके बाद नेपाल नरेश की खिचड़ी चढ़ाई जाती है। वही अध्यक्ष रामपाल साहू ने बताया कि खिचड़ी भोग प्रसाद वितरण के साथ असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया। नृत्यांगना उमा साहू को सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र साहू, दीपक साहू, महेश साहू दद्दू, सत्यनारायण साहू, उमा साहू, राजेश साहू, दिनेश साहू, अश्वनी साहू ,संतोष साहू, मनीष साहू पदाधिकारी उपस्थित रहें।

खिचड़ी भोज का आयोजन
लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत ओर महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड समाज को उत्तरैणी ओर मकर संक्रांति की बधाई दी। कल्याणपुर, मायापुरी देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, कल्याणपुर के तत्वाधान में आज मायापुरी में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम में सहभागिता की।
इसके साथ ही हनुमान मंदिर क्षेत्र, कुर्मांचल नगर, रामलीला मैदान, और राम भवन, कल्याणपुर में कचना बिहारी मार्ग इंदिरानगर में भी खिचड़ी का वितरण किया गया। इन स्थानों पर स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में शामिल होकर इस पारंपरिक आयोजन को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और समर्पण व सेवा के भाव को प्रोत्साहित करना था। देवभूमि समिति ने यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय संस्कृति को सहेजने के लिए किया, बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया। घर घर खिचड़ी अभियान द्वारा प्राप्त खिचड़ी कुंभ में भी साधु संतों के लिए महाकुंभ भेजी जायोगी। देवभूमि परिवार द्वारा दो बसों में लोग महाकुंभ में स्नान भी करेंगे।
समिति ने इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया।

हेल्प यू ने किया खिचड़ी का वितरण
लखनऊ। मकर संक्रांति के पावन अवसर एवं श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शीतला देवी मंदिर, समुद्दीपुर, इंदिरा नगर, लखनऊ में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने भगवान को भोग अर्पित कर करीब 550 लाभार्थियों को खिचड़ी वितरित कर मकर संक्रांति और श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं ।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, मकर संक्रांति का पर्व न केवल हमारे देश की प्राचीन परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह हमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है । मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाना भी शुभ माना जाता है े मान्यता है कि भगवान राम ने मकर संक्रांति के दिन पहली बार पतंग उड़ाई थी तथा उनके द्वारा शुरू की गई परंपरा को आज भी निभाया जाता है। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट सदैव सामाजिक उत्थान और जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। मकर संक्रांति के इस पवित्र पर्व पर हमारा उद्देश्य केवल त्योहार की खुशियाँ साझा करना ही नहीं, बल्कि उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना है, जो इसके सबसे अधिक हकदार हैं । हमारा मानना है कि इस पवित्र दिन पर दूसरों की सहायता करना ही सच्चे धर्म और परंपरा का पालन करना है । अंत में, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे इस पावन पर्व पर दूसरों की मदद करने का संकल्प लें और समाज में प्रेम, एकता और सद्भावना को बढ़ावा दें । माँ प्रकृति और सूर्यदेव आपकी जीवन यात्रा को प्रकाशमय और सुखद बनाएं । डॉ. हर्षवर्धन अग्रवाल ने सभी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में जाकर गंगा जी में स्नान कर आत्मशुद्धि करने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

वैलेंटाइन डे पर कपल्स ने खुलकर किया अपने प्यार का इजहार

लखनऊ। नवाबों की नगरी में वेलेंटाइन डे शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रेमी जोड़ों ने इस दौरान खुलकर अपने प्यार का...

लखनऊ में पहली बार कला की आर्थिक शक्ति पर होगा विशेष कला सत्र

लखनऊ कंटेम्पररी इंडियन आर्ट फेयर -2025 में कला की आर्थिक शक्ति पर विशेष कला सत्र'-बड़ी संख्या में लखनऊ के आममानस समकालीन भारतीय कला मेला...

लुलु मॉल में शुरू हुआ फ्लॉवर फेस्टिवल

लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना होगालखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में चार दिवसीय फ्लॉवर फेस्टिवल का आगाज हो...

Latest Articles