श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

नगर भ्रमण में काफी सांख्य में भक्तगण उपस्थित रहे
लखनऊ। सोमवार को चौक कोतवाली स्थित श्री कोतवालेश्वर मंदिर से श्री कोतवालेश्वर महादेव जी चांदी की पालकी में नगर भ्रमण यात्रा पर निकलें। श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोतवालेश्वर बाबा जी को चांदी पालकी में बैठाया गया। उसके पश्चयत बाबा जी की आरती व गॉड आॅफ आॅनर प्रशासन द्वारा दिया गया। प्रशासन से आये होम गार्ड बैण्ड बजा कर बाबा को प्रस्थान कराया। नगर भ्रमण यात्रा श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोनेश्वर और चरक चौराहा होते हुए बैंड बाजे के साथ मंदिर में पुन: वापसी आने पर भव्य आतिशबाजी की गयी। नगर भ्रमण यात्रा करते हुए श्री कोतवालेश्वर महादेव ने नगर का हाल-चाल जाना। इस नगर भ्रमण में काफी सांख्य में भक्तगण उपस्थित रहे। नगर भ्रमण यात्रा में महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकार ने रंगोली बनाई गयी, प्रशासनिक घोड़े, लिल्ली घोड़ी, हाथी, ऊंट 10 रिक्शे पर विभिन्न मूर्ति वाली झांकियां निकाली गई। डीजे इलु मस्ताना झांकी, ब्रास बैंड, 6 बगियां, डमरू ग्रुप, बनारस की झांकी, झंकार बैंड, शंकर जी की 11 फिट मूर्ति, पीले वस्त्रों में महिलाएं झांझ बजाती व भक्ती गीत गायी हुई यात्रा में शामिल हुई। आॅक्सीजन गैस से फूलों की वर्षा यात्रा में जगह-जगह की गयी। महंत विशाल गौंड़ ने बताया कि यात्रा में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या, श्रीमती अपर्णा यादव (समाज सेविका भाजपा), नीरज सिंह आदि नेता मंत्री शामिल रहे। यात्रा में अयोध्या राम मंदिर के पुजारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर श्री कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

बाद तुम्हारे जाने के मैं बोलो किसे समझाता…

-वरिष्ठ व्यंग्यकार गोपाल चतुवेर्दी की स्मृति में हरिओम मंदिर लालबाग में हुई सभा-साहित्यप्रेमियों, रचनाकारों और अन्य प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलिलखनऊ। प्रख्यात व्यंग्यकार गोपाल चतुवेर्दी...

द मानसून कॉर्निवल में लगा नृत्य और गायन का तड़का

जनता नाचने और झूमने पर मजबूर हो गईलखनऊ। द मानसून कार्निवल 2025 प्रगति इवेंट, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जेटेक कंपनी द्वारा लखनऊ के गौतम...

अबकी सावन सैंया घर से न निकसो…

रिटायर्ड रेलवे आफिसर्स एसोसिएशन ने मनाया सावन उत्सवलखनऊ। रिटायर्ड रेलवे आफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सावनी गीतों से महफिल...