लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न मण्डलों में पिछले कई दिनों से जारी बूंदाबांदी के बाद बदली के कारण ठंड से खास राहत नहीं मिली।
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर शीतलहर का असर रहा। कुछ इलाकों में खासा घना कोहरा भी रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कानपुर और झांसी मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा मेरठ मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। इस अवधि में मेरठ मण्डल में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई।
हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, झांसी, आगरा, फैजाबाद, इलाहाबाद, बरेली और कानपुर मण्डलों में यह सामान्य से अधिक रहा। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है।