श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद जिले में सुरक्षा बलों को एक और आईईडी मिला जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में आज सुबह तब हुआ जब सुरक्षाबल वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान के हाथों में चोट आई लेकिन उसकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाईं।