नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार सुबह नक्सली हमले में एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह हमला पूर्वी महाराष्ट्र में यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित जिले की बहरामगढ़ तहसील के कोटी गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों कांस्टेबल एक दुकान पर गए थे, तभी नक्सलियों के दल ने उन पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने कहा, “एक कांस्टेबल शहीद हो गया, जबकि दूसरा कांस्टेबल घायल हो गया।” शहीद कांस्टेबल की पहचान दुष्यंत नंदेश्वर और घायल कांस्टेबल की पहचान विनोद भोसले के तौर पर की गई है।





