किसी भी आयोजन पर 30 अप्रैल तक पूरी तरह प्रतिबंध : डीएम

लखनऊ। कोरोना वायरस के मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर मे लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाऊन बढ़ाने पर भी सरकार सोच रही है। फिलहाल डीएम की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेल संबंधी, व्यापारिक प्रदर्शनी, रैली जुलूस पर 30 अप्रैल तक पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने बताया कि कोरोनावायरस (कोविड-19) के भारत तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण को देखते हुए पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है। लखनऊ में तथा भारतवर्ष के अनेक नगरों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। लोगों के मध्य जागरूकता फैलाने एवं भय को दूर किए जाने तथा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आवश्यक है कि इसको लेकर प्रतिबंधात्मक उपाय भी किए जाएं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नवीन अरोरा धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अनेक शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिया है कि सभी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेल संबंधी, व्यापारिक प्रदर्शनी, रैली जुलूस तथा इस प्रकार के अन्य सभी कार्यक्रमों को 30 अप्रैल तक प्रतिबंधित किया गया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की जानकारी होने पर तत्काल उसकी सूचना चिकित्सा विभाग हॉस्पिटल को दी जाए और किसी भी प्रकार से इस तथ्य को छिपाया ना जाए। इसका उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 व 270 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...

सेबी शेयर वायदा कारोबार की अवधि, परिपक्वता में सुधार करेगा : सेबी चेयरमैन

मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि नियामक शेयर वायदा कारोबार की अवधि एवं...