सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी,भाजपा विधायक के उत्पीड़न से था परेशान

लखनऊ। एक तरफ जहां दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का मामला गरमाया हुआ है तो वहीं लखनऊ में सीएम योगी के जनता दरबार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दरबार में गाजियाबाद का एक शख्स जहर खाकर पहुंच गया। इस शख्स का नाम सतबीर गुर्जर बताया जा रहा है। इस शख्स की उम्र 65 साल है और वह लोनी के सिरौली गांव का रहने वाला है।

सिक्योरिटी स्टाफ के मुताबिक आरोपी शख्स रिटायर्ड फौजी है। जैसे ही जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को इस बात भनक लगी कि सतबीर जहर खाकर वहां पहुंचा है, तुरंत सरकारी अमला एक्टिव हो गया। सतबीर को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सतबीर की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।

भाजपा विधायक पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप
पीड़ित रिटायर्ड फौजी का कहना है कि वह गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के उत्पीड़न से परेशान है। उसने आरोप लगाया कि विधायक और उनके करीबी लोग उसे झूठे मामलों में फंसा रहे हैं और लगातार दबाव बना रहे हैं। इन हालातों से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

पीड़ित का यह भी दावा है कि उसने कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे निराश होकर वह सीधे मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा ताकि अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच शुरू
जनता दरबार जैसी हाई सिक्योरिटी व्यवस्था के बीच इस तरह की घटना से सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहे हैं कि एक व्यक्ति जहरीला पदार्थ लेकर अंदर कैसे पहुंचा? इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल फौजी का इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विधायक पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि अगर कोई साजिश इसमें शामिल है तो उसकी तह तक पहुंचा जा सके।

घटना की जानकारी मिलते ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं बीजेपी की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उधर, विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग देंगे।

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, टीम में बने रहेंगे

मुंबई । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...