सीएम योगी पौड़ी जिले में अपने पैतृक गांव पंचुर पहुंचे, किसान मेले का किया उद्घाटन

कोटद्वार (उत्तराखंड). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर पहुंचे।अपने तीन दिवसीय भ्रमण के पहले दिन उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में ब्रम्हलीन संत महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद उन्होंने अपने पिता दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में बने पार्क में 100 फीट उंचे तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। इससे पूर्व, आदित्यनाथ ने सिद्धपीठ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने महाविद्यालय की गौरक्ष पत्रिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ और उनके पिता ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने किसान मेले में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और कहा कि उसने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में अहम योगदान दिया है।

योगी ने कहा कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या लगभग 140 करोड़ है, जिसमें 80 करोड़ लोगों को सरकार पिछले पांच वर्षों से मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है जिससे पलायन को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मेले के माध्यम से स्थानीय लोगों को बकरी एवं कुक्कुट वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने उत्तराखंड को भारत का मुकुट मणि बताते हुए कहा कि यह राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने और इसे देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में कार्य करने का लोगों से आग्रह भी किया।

RELATED ARTICLES

ट्रंप ने इजराइल के खिलाफ जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के खिलाफ जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर बृहस्पतिवार को...

विराट कोहली दूसरे वनडे में खेल सकते हैं, शुभमन गिल ने फिटनेस को लेकर दिया अपडेट

कटक. भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर चल रही आशंका को खारिज करते हुए कहा कि यह स्टार...

पीएम सूर्य गृह योजना के लिए आसानी से मिलेगा लोन, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड और बीओबी के बीच हुआ समझौता

भारतीय घरों तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने के लिए किफायती रूफटॉप सोलर फायनांस के विकल्प उपलब्ध लखनऊ। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से...

Latest Articles