-नगर विकास मंत्री ने हरी झण्डी दिखायी गयी
लखनऊ। शहर में जरूरतमंदों को लगातार भोजन दिए जाने को लेकर लखनऊ चिकन एसोसिएशन, चौक ने मिलकर कम्युनिटी किचन के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की है। इसमें 5000 किलो चावल, 5000 किलो आटा, 5000 किलो आलू 500 किलो नमक आदि खाद्य सामग्री शामिल है।
चिकन व्यापारियों ने समाज हित में यह बडा प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य किया है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने चौक के कोनेश्वर मंदिर पर हरी झंडी दिखाकर खाद्य सामग्री से लदी इन गाड़ियों को नगर आयुक्त लखनऊ डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी को सौंपा।
इस अवसर पर हर प्रसाद अग्रवाल, अजय खन्ना रवि तिवारी, शालू टंडन, सर्वेश रस्तोगी, रवि जी, वैभव रस्तोगी, समीर रस्तोगी, दीपू खत्री, शोभित जितेंद्र रस्तोगी, संजीव अग्रवाल आदि प्रमुख चिकन व्यवसायी मौजूद रहे।