वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 50.91% बढ़कर 913 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 605 करोड़ रुपये था। बैंक का कुल कारोबार 30 सितम्बर, 2024 को 644858 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 602284 करोड़ रुपये था, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 42574 करोड़ रुपये (7.07%) की वृद्धि दर्शाता है। सकल अग्रिम भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 231032 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष दर वर्ष आधार पर 9.48% बढ़कर 252944 करोड़ रुपये हो गए है।
आरएएम (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) कारोबार में 19.95% की वृद्धि हुई। खुदरा, कृषि और एमएसएमई के लिए व्यक्तिगत क्षेत्रवार वृद्धि क्रमशः 15.48% (76373 करोड़), 17.34% (50280 करोड़) और 29.45% (55552 करोड़ रही। सकल एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 3 आधार अंकों के सुधार के साथ 4.59% तथा शुद्ध एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 95 आधार अंकों के सुधार के साथ 0.69% हो गया है. प्रावधान कवरेज अनुपात वर्ष दर वर्ष आधार पर 377 आधार अंकों के सुधार के साथ 96.31% रहा।