सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ द्वारा बैंक का 113वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ए.के. खन्ना, अंचल प्रमुख, रोहित कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, ग्राहक गणों, बैंक के पूर्व वरिष्ठ कार्यपालकों ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला को पुष्पांजली अर्पित की. समारोह में बडी संख्या में प्रतिष्ठित ग्राहक गण, बैंक के वर्तमान एवं पूर्व स्टाफ सदस्य एवं उनके परिजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
ए.के. खन्ना, अंचल प्रमुख ने अपने संबोधन में सभी को स्थापना दिवस पर शुभकानाएं व्यक्त की। उन्होंने बैंक के सभी कर्मचारियों से नए जोश के साथ कार्य करने एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए निरंतर सीखना नितांत आवश्यक है। समारोह में प्रतिष्ठित ग्राहकों, पूर्व वरिष्ठ कार्यपालकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। रोहित कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, लखनऊ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।