नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं कक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया जिसमें लड़कियां, लड़कों के मुकाबले अव्वल रहीं। 12वीं कक्षा के परिणामों में तिरूवनंतपुरम क्षेत्र में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत सबसे अधिक रहा। बोर्ड एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.70 रहा जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत 79.40 के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक है।
Congratulations to all my young friends who have successfully passed the CBSE Class XII examinations. My best wishes to them for their endeavours. Kudos also to their parents and teachers for the valuable support.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2019
91.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए
ट्रांसजेंडरों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.3 रहा। बोर्ड के तिरूवनंतपुरम क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 98.20 प्रतिशत रहा। इसके बाद चेन्नई में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। दिल्ली में पिछले साल के 89 प्रतिशत के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत इस साल अधिक रहा। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विदेश में स्थित स्कूलों में भी उत्तीर्ण प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह पिछले साल के 94.94 प्रतिशत के मुकाबले इस साल का 95.43 प्रतिशत रहा। पिछले साल के मुकाबले इस साल 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं कुछ समय पहले 16 फरवरी को शुरू हुई थीं। आमतौर पर मई के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है लेकिन यह भी निर्धारित समय से पहले जारी किया गया है। कक्षा 12 वीं की सीबीएसई परीक्षा में कुल 12.05 लाख छात्र शामिल हुए थे और उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/1123852068748431361
नाम अंक स्कूल
हंसिका शुक्ला 499/500 डीपीएस, मेरठ रोड गाजियाबाद
करिश्मा अरोड़ा 499/500 एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर
गौरांगी चावला 498/500 निर्मल आश्रम स्कूल, ऋषिकेश
ऐश्वर्या 498/500 केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली
भव्या 498/500 बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जींद
आयुषी उपाध्याय 497/500 लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ
महक तलवार 497/500 डीपीएस, रोहिणी, नई दिल्ली
पार्थ सैनी 497/500 सेंट ल्यूक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन
विराज जिंदल 497/500 वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में हंसिका शुक्ला, करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप