back to top

बीएसएनल ने साढ़े छह साल में 9.22 करोड़ मोबाइल, 1.35 करोड़ लैंडलाइन उपभोक्ता गंवाए: आरटीआई

नयी दिल्ली। दूरसंचार क्रांति के दौर में सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पिछले लगभग 78 माह में अपने 9.22 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता गंवाए हैं। बीएसएनएल ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गई जानकारी में बताया है कि बीते छह वित्त वर्षों में करीब 1.35 करोड़ लैंडलाइन ग्राहकों ने भी कनेक्शन वापस कर दिए हैं, जबकि इसी दौरान कंपनी ने 50 लाख से अधिक लैंडलाइन उपभोक्ताओं को जोड़ा भी है।

पीटीआई-भाषा ने बीएसएनएल से सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत जनवरी 2015 से मई 2021 तक मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्शन वापस करनेवाले ग्राहकों की संख्या की जानकारी और नए उपभोक्ताओं को जोड़ने की संख्या के बारे में सूचना मांगी थी। वहीं, पीटीआई-भाषा के एक अन्य आरटीआई आवेदन के जवाब में महानगर टेलीफोन निगम (एमटीएनएल) के अलग-अलग कार्यालयों ने बताया कि उसने जनवरी 2015 से मई 2021 के बीच कनेक्शन वापस करनेवाले करीब 73,059 ग्राहकों को जमानती राशि के तौर पर तकरीबन 11.50 करोड़ रुपये लौटाए हैं। जवाब के मुताबिक, हालांकि एमटीएनएल कनेक्शन वापस करनेवाले करीब 7,225 उपभोक्ताओं की जमानत राशि अभी बकाया है।

बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक (सीडीएन) की ओर से जारी जवाब में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में 25,20,446, 2019-20 में 28,30,261, 2018-19 में 17,96,567, 2017-18 में 22,81,771, 2016-17 19,55,101 और 2015-16 में 22,08,713 उपभोक्ताओं ने अपने लैंडलाइन कनेक्शन वापस किए हैं। जवाब में यह भी बताया गया है कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 में 3,35,084, 2019-2020 में 4,23,601, 2018-19 में 6,39,119, 2017-18 में 11,05,683, 2016-17 में 13,28,487 और 2015-16 में 12,02,655 नए उपभोक्ता जोड़े हैं। इसमें बताया गया है कि 31 मार्च 2021 तक बीएसएनएल के कुल लैंड लाइन ग्राहकों की संख्या 76,75,683 और कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 11,63,20,795 है।

 

बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक (बिक्री एवं विपणन) की ओर से जारी अन्य जवाब में बताया गया है कि जनवरी 2015 से मई 2021 तक मोबाइल के कुल 9,22,10,990 ग्राहकों ने कनेक्शन वापस किए हैं। इस बीच, पीटीआई-भाषा के एक अन्य आरटीआई आवेदन के जवाब में एमटीएनएल के भीकाजी कामा प्लेस के प्रबंधक की ओर से बताया गया है कि बीसीपी क्षेत्र में जनवरी 2015 से 31 मई 2021 के बीच कनेक्शन वापस करनेवाले 12,626 ग्राहकों को कुल 2,01,16,083 रुपये की सुरक्षा जमा लौटाई गई है। जवाब के मुताबिक, बीसीपी क्षेत्र में इस अवधि में कनेक्शन वापस करनेवाले 2,738 उपभोक्ताओं को जमानत राशि वापस नहीं की गई है। इस क्षेत्र में इस अवधि में 39,522 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन वापस किए हैं जबकि 24454 नए कनेक्शन दिए गए हैं।

 

एमटीएनएल के महाप्रबंधक (पश्चिम) से मिले जबाव के अनुसार, पश्चिम क्षेत्र में एक जनवरी 2015 से 31 मई 2021 के बीच कनेक्शन वापस करनेवाले 24,266 ग्राहकों को 3,53,14,466 रुपये की सुरक्षा जमा वापस की गई है। उसने 3,721 उपभोक्ताओं को सुरक्षा जमा नहीं लौटाई है। एमटीएनएल के महाप्रबंधक (पूर्वीाटीवाई) की ओर से जारी जवाब में बताया गया है कि जनवरी 2015 से मई 2021 के बीच कनेक्शन वापस करनेवाले 28,923 ग्राहकों को सुरक्षा जमा के तौर पर 4,52,21,507 रुपये लौटाए गए हैं।

 

वहीं, महाप्रबंधक (केंद्रीय) के कार्यालय की ओर से आरटीआई आवेदन के जवाब में बताया गया है कि इस अवधि के दौरान 7,244 उपभोक्ताओं को।,41,62,999 रुपये लौटाए गए हैं जबकि कनेक्शन वापस करनेवाले 766 ग्राहकों को सुरक्षा जमा वापस नहीं की गई है।
दूरसंचार नियामक ट्राई ने हाल में एक रिपोर्ट में बताया कि देश में कुल टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं की संख्या 119.85 करोड़ है। इसने बताया मोबाइल फोन क्षेत्र में मई 2021 तक बाजार में बीएसएनएल और एमटीएल की हिस्सेदारी 10.17 फीसदी थी जबकि निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 89.83 प्रतिशत है। ट्राई के मुताबिक, लैंडलाइन के क्षेत्र में बाजार में बीएसएनएल की हिस्सेदारी 48.72 फीसदी है जबकि एमटीएनएल की हिस्सेदारी 9.07 प्रतिशत है।

 

 

भारत संचार निगम लिमिटेड को 15 सितंबर 2000 को निगमित किया गया था। कंपनी ने एक अक्टूबर 2000 को चालू व्यवसाय के आधार पर केंद्र सरकार के दूरसंचार सेवा विभाग (डीटीएस) से दूरसंचार सेवाएं और नेटवर्क प्रबंधन प्रदान करने का व्यवसाय और दूरसंचार प्रचालन (डीटीओ) का कार्यभार संभाला था। कंपनी दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देश में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। वहीं, एमटीएनल की स्थापना भारत सरकार ने 1986 में की थी और यह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा मुंबई के साथ-साथ नवीं मुंबई एवं ठाणे आदि इलाकों में टेलीकॉम सेवाएं उपलब्ध कराती है।

RELATED ARTICLES

दिल्ली में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 70 देशों के राजनयिकों ने किया पौधारोपण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए 'सेवा पखवाड़ा' के तहत, दिल्ली में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत

बुलढाणा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मलकापुर के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाइवे पर एक कार और ट्रक...

अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को उस समय सभी को चौंका दिया जब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने...

Most Popular

प्रदोष व्रत आज, भक्त करेंगे शिवजी की पूजा

सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैलखनऊ। प्रदोष व्रत भगवान शिव की असीम कृपा पाने का शानदार अवसर है। यह व्रत हर माह के कृष्ण...

अमनदीप ने मंच पर जिंदगी की खूबसूरती से कराया रूबरू

‘जिÞंदगी मेरे ख्याल से’ कहानी और कविता की मनमोहक प्रस्तुति फिक्की फ्लो लखनऊ ने अमनदीप ख्याल के साथ एक मनमोहक शाम का आयोजन कियालखनऊ। फिक्की...

स्मृति मिश्रा दूरदर्शन के शो लोक रंग सुरों के संग में अपनी संस्कृति का सौंदर्य बिखेरेंगी

दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के दर्शकों के लिए प्रस्तुति देंगीलखनऊ। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रंग सुरों के संग...

डॉ. योगेश कुमार को मिला प्रथम विदुषी कृष्ण बिष्ट एंडोवमेंट अवॉर्ड

भातखंडे में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस...

श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा में प्रेम और सेवा का संदेश गूंजा

आशियाना क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गयालखनऊ। भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रशांति निलयम, आंध्र प्रदेश से...

श्रीमद भगवत गीता से सीखी जीवन जीने की कला

प्रतिदिन गीता का अध्ययन करने पर भी जोर दियालखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मन्दिर (इस्कॉन) लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी एवं...

सुंदरकांड पाठ से आनंदित होकर पितर देते हैं आशीर्वाद

सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल पितृपक्ष में दिया संदेश लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल की अगुआई में गुरुवार 18 सितम्बर को...

‘जय देश-भारत-भारती’ पर दी मनमोहक प्रस्तुति, दर्शक मंत्रमुग्ध

बिम्ब कला केन्द्र की 45 वर्ष की यात्रा का उत्सव 'सुहाना सफर'लखनऊ। राजधानी की प्रतिष्ठित साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था बिम्ब कला केन्द्र की...