हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बढ़त, कंगना और अनुराग ठाकुर आगे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग के आंकड़ों के अनुसार मंडी से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत 14,734 मतों के अंतर से आगे हैं, जबकि हमीरपुर से पांचवीं बार चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 31,034 मतों से आगे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांगड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा 59,549 मतों से पीछे चल रहे हैं और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा शिमला निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा भाजपा सांसद सुरेश कश्यप 19,873 मतों से आगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। राज्य भर के 80 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। मतों की गिनती डाक मतपत्रों के साथ शुरू हुई।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 41 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। उपचुनाव के लिए भी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही एक जून को मतदान हुआ था। सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल और स्पीति, बरसर, गगरेट और कुटलेहड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव हुआ है।

RELATED ARTICLES

अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली । अमेरिका ने ईरान से पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों का व्यापार करने के आरोप में भारत की 6 कंपनियों पर प्रतिबंध...

गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी

चित्रकूट में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामकथा के प्रचारकों को तुलसी अवार्ड व रत्नावली अवार्ड से किया गया...

अतरौली में पारंपरिक लोक संस्कृति कार्यक्रम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लोक गीत-संगीत और नृत्य की छटा ने बांधा समां, भारतीय लोकसंस्कृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल लखनऊ । मायापुरी कॉलोनी, अतरौली में स्थित सोशल...