हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बढ़त, कंगना और अनुराग ठाकुर आगे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग के आंकड़ों के अनुसार मंडी से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत 14,734 मतों के अंतर से आगे हैं, जबकि हमीरपुर से पांचवीं बार चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 31,034 मतों से आगे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांगड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा 59,549 मतों से पीछे चल रहे हैं और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा शिमला निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा भाजपा सांसद सुरेश कश्यप 19,873 मतों से आगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। राज्य भर के 80 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। मतों की गिनती डाक मतपत्रों के साथ शुरू हुई।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 41 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। उपचुनाव के लिए भी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही एक जून को मतदान हुआ था। सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल और स्पीति, बरसर, गगरेट और कुटलेहड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव हुआ है।

RELATED ARTICLES

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशबरी, TRAI के नए नियम से इंटरनेट और SMS के लिए होगा अलग-अलग रिचार्ज

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। TRAI के निर्देशों के...

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने अपने 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया. सेन्ट्रल...

निर्वस्त्र कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब… आहत किशोर ने की ख़ुदकुशी

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे...

Latest Articles