भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र की घोषणा को किया पूरा : भूपेंद्र सिंह

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। भाजपा की केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से किये गये कार्यों और रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय और संसदीय क्षेत्र में विगत नौ वर्षों में किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए लघु फिल्मों का निर्माण किया गया है। जिनकी सीडी का विमोचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष सांसद रमापति राम त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत उपस्थित अन्य अतिथियों ने किया। यह कार्यक्रम सीएमएस के एलडीए ब्रांच हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर दोनों लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि हमारे एजेंडे के जो विषय थे, हमारे संकल्प पत्र और घोषणापत्र के जो विषय थे, हमारी सरकारों ने उसे पूरा किया। आज उत्तर प्रदेश योगी के नेतृत्व मे नित नये आयाम स्थापित कर रहा है और आज उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का विश्वास बना है। पुरानी सरकारों के समय में पूरा देश अराजकता और गुंडागर्दी के रूप में जाना जाता था। सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के अवसर पर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड को विशिष्ट जनों और जनता के घर-घर जाकर रखकर पूरा लेखा-जोखा दे रहे है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में देश और दुनिया में अभूतपूर्व परिवर्तन करने में सफल हुए हैं। अटल के सपनों को पूरा करने का कार्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। दर्जनों फ्लाईओवर यातायात को सुगम बनाने के लिए, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे सहित सैकड़ों कार्य हुए हैं। जिसके कारण लखनऊ भारत वर्ष के अन्य शहरों से सबसे बेहतर शहर बनकर उभरा है। सीडी के माध्यम से रक्षा मंत्री के कार्यों को हम घर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन आॅल कल्याण के नौ वर्षों में केंद्र सरकार और राजनाथ सिंह ने संसदीय क्षेत्र में 40हजार करोड़ कार्यों की परियोजनायें के कार्य हुए हैं उस पर आधारित सीडी का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष ने किया है। हमारा देश में हुए विकास कार्यों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और हर क्षेत्र में कोने-कोने तक पहुंचे और और व्यक्ति की मनु स्मृति में यह जन सेवा के कार्य बसें। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद अशोक बाजपाई, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, एमएलसी अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, उमेश द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने पदम श्री विद्या बिंदु, चिकित्सा क्षेत्र के मशहूर डॉ सुनील प्रधान, डॉ राजन सक्सेना, डॉ योगेश प्रवीन, डॉ सर्वेश, डॉ आरके धीमन, आरके धवन, एसी वर्मा, दीनबंधु, राजन सक्सेना को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

RELATED ARTICLES

खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो...

गौतम अदाणी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि… राहुल गाँधी ने साधा निशाना

नयी दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को...

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ देखें रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों...

Latest Articles