गुकेश के नाम बड़ी उपलब्धि, भारत के सर्वाेच्च रैंकिंग वाले बने खिलाड़ी, वर्ल्ड रैंकिंग में मिला ये स्थान

नयी दिल्ली। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपने नाम पर नित नई उपलब्धियां दर्ज करने का क्रम जारी रखा है और वह गुरुवार को फिडे (विश्व शतरंज की सर्वाेच्च संस्था) की नवीनतम रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचकर अर्जुन एरिगैसी की जगह भारत के सर्वाेच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए। इस 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने नीदरलैंड के विज्क आन जी में चल रहे टाटा स्टील टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी जीत थी।

हाल में भारत के सर्वाेच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न को प्राप्त करने वाले गुकेश के अब 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि पिछले कुछ समय से भारत के नंबर एक खिलाड़ी रहे एरिगैसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ निर्विवाद रूप से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके बाद अमेरिका के दो खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा (2802) और फैबियानो कारुआना (2798) का नंबर आता है।

गुकेश ने पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था। एरिगैसी पिछले साल सितंबर में भारत के सर्वाेच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इसके बाद दिसंबर में अपनी सर्वाेच्च रेटिंग 2801 हासिल की थी। वह 2800 या इससे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।

RELATED ARTICLES

हेरा फेरी 3 को लेकर तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, कहा- मेरे बिना अधूरी रहेगी यह फिल्म

नयी दिल्ली। प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म हेरा फेरी के मूल सितारों में से एक रही अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को...

उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी लागू हो सकता है यूसीसी, राज्य सरकार ने मसौदा विधेयक के लिए बनाई समिति

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता का आकलन करने और इसका मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए मंगलवार...

हमीरपुर : दो ट्रकों में जोरदार टक्कर में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए और...

Latest Articles