काकोरी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के निदेर्शानुसार जिला प्रोबेशनल कार्यालय से महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार , शोषण, हिंसा कन्या भूर्ण हत्या को रोकने के लिए उपाय तरीके कन्याओं को आगे बढ़ाने वा उनको आगे लाने के लिए प्रोत्साहन दिया।

कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1098 ,181,100 डायल बारे में जानकारी दी गई। तथा बेटियों को आगे बढ़ाने के उपाय तरीके बताए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका शुक्ला, जिला समन्वयक बन्दना दिवेदी एवं पूनम पंत एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री समी लोगो ने मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकाली। तथा रैली में प्रतिभाग किया। इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में विकासखंड काकोरी में हो रहे कार्यक्रम में भी सम्मलित हुई।

विकास खण्ड काकोरी में कुंवर राम विलास एडवोकेट ब्लाक प्रमुख काकोरी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में काकोरी विकास खण्ड के सभी सचिव एवं समस्त ग्राम प्रधान साथी तथा खण्ड विकास अधिकारी काकोरी महोदया के साथ-साथ ब्लॉक प्रमुख कुंवर रामविलास ने भी बहुत ही कम शब्दों में कम समय में लोगों को अच्छे से संबोधित किया।

साथ ही उन्होंने बताया कि अपने देश में बेटियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। इस पर हमें आप सबको सोचने की जरूरत है। चिंतन मनन और स्मरण करने की जरूरत है। तभी हम सब का यह सपना पूरा हो सकता है। वही इस कार्यक्रम मे काकोरी विकास खंड अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में यह मुहिम एवं सब ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम साझा किया। बेटी के जीवन में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य बेटी का अधिकार है।

इस मौके पर काकोरी ब्लाक प्रमुख कुमार रामविलास, काकोरी खण्ड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा, महिला कल्याण विभाग अधिकारी वर्तिका शुक्ला, जिला समन्वयक वंदना द्विवेदी, पूनम पंत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के रैली के दौरान काकोरी थाना एसएसआई धनश्याम यादव, दो महिला कांस्टेबल सहित काकोरी विकास खण्ड क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो...

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ देखें रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों...

अनुबंध के जरिए भर्ती पीडीए के खिलाफ आर्थिक साजिश, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुबंध (आउटसोर्स) के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता...

Latest Articles