गीत, संगीत, और नृत्य से सजेगी अवध की शाम

सुर संगम कार्यक्रम 30 को

लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय समूह लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संगम का आयोजन 30 जून को सवॉय बैंक्वेट हॉल, गोमतीनगर लखनऊ में हो रहा है। इस कार्यक्रम में गजल, गीत, संगीत, और नृत्य की एक अभूतपूर्व प्रस्तुतीकरण की जाएगी। ग्रुप एडमिन अनिल शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय गजल गायक देवेश चतुवेर्दी और प्रदीप अली साहब समेत अन्य प्रमुख स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अलका अजय श्रीवास्तव कराओके के साथ सितार पर मधुर लाइव प्रस्तुति करेंगी।
ग्रुप के संस्थापक सुनील मिश्र ने इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा कि यह सांस्कृतिक आयोजन न केवल कला और संस्कृति के प्रति हमारी मोहब्बत का प्रतीक है, बल्कि इससे समाज में भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण भी बढ़ाया जाएगा। सऊदी अरब से आने वाले एडमिन शोएब कुरैशी ने भी इस अवसर को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम प्रमुख सुमोना पाण्डे ने कहा कि इस कल्चरल प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए उनकी टीम और सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित दर्शकों के लिए इंटरेक्टिव क्विज, लकी ड्रा, और अवार्ड्स इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

अतरौली में पारंपरिक लोक संस्कृति कार्यक्रम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लोक गीत-संगीत और नृत्य की छटा ने बांधा समां, भारतीय लोकसंस्कृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल लखनऊ । मायापुरी कॉलोनी, अतरौली में स्थित सोशल...

सावन एवं हरियाली तीज उत्सव मातृशक्ति ने मचाया धमाल

म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़, डांस कम्पटीशन, सिंगिंग कम्पटीशनलखनऊ। आज गोमती नगर के विकल्प खंड 2 स्थित चितवन पार्क 3 (छोटे पार्क) में अनेक महिलाओं...

कजरी और सावन गीतों पर खूब थिरकीं महिलाएं

रिमझिम सावन आयो रीलखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति वीमेन ग्रुप के तत्वावधान में आज शाम होटल पारस इन, लिबर्टी कालोनी पार्क, सर्वोदय नगर,...