गीत, संगीत, और नृत्य से सजेगी अवध की शाम

सुर संगम कार्यक्रम 30 को

लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय समूह लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संगम का आयोजन 30 जून को सवॉय बैंक्वेट हॉल, गोमतीनगर लखनऊ में हो रहा है। इस कार्यक्रम में गजल, गीत, संगीत, और नृत्य की एक अभूतपूर्व प्रस्तुतीकरण की जाएगी। ग्रुप एडमिन अनिल शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय गजल गायक देवेश चतुवेर्दी और प्रदीप अली साहब समेत अन्य प्रमुख स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अलका अजय श्रीवास्तव कराओके के साथ सितार पर मधुर लाइव प्रस्तुति करेंगी।
ग्रुप के संस्थापक सुनील मिश्र ने इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा कि यह सांस्कृतिक आयोजन न केवल कला और संस्कृति के प्रति हमारी मोहब्बत का प्रतीक है, बल्कि इससे समाज में भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण भी बढ़ाया जाएगा। सऊदी अरब से आने वाले एडमिन शोएब कुरैशी ने भी इस अवसर को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम प्रमुख सुमोना पाण्डे ने कहा कि इस कल्चरल प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए उनकी टीम और सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित दर्शकों के लिए इंटरेक्टिव क्विज, लकी ड्रा, और अवार्ड्स इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

सावन माह की शिवरात्रि 23 को, गजकेसरी योग का हो रहा निर्माण

लखनऊ। हिंदू धर्म में सावन माह को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है। यह महीना विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता...

जरीन खान और पवन सिंह ने बारिश में रूमी गेट पर फिल्माया गाना

जरीन खान और पवन सिंह ने रूमी गेट पर की शूटिंग लखनऊ। सलमान खान के साथ बालीवुड में फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली जरीन...

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में आज शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक श्री गुरु हरकिशन साहिब जी...