लखनऊ। मंगलवार से शुरू हो रहे शीतकालीन विधानमंडल का सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष सत्तारूढ़ भाजपा पर हमलावर हो सकता है। इसके अलावा महिला सुरक्षा, किसानों की बदहाली, कानून व्यवस्था व गन्ना मूल्य को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के पूरे मूड में है। हालांकि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने विस अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि वे सदन को शांतिपूर्ण चलने देंगे।
सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने सभी से शांतिपूर्वक सदन चलाने की अपील की है। इस अपील से परे विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। विपक्ष के पास इस समय कई मुद्दे है जिन पर वह हमलावर हो सकता है। महिला सुरक्षा, किसान मुद्दा, नागरिकता संशोधन कानून के अलावा उन्नाव का मामला अभी आग की तरह फैला है और सरकार की किरकिरी का कारण बना हुआ है।
कानपुर में दुष्कर्म के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज न होने से खिन्न होकर एक लड़की के आत्महत्या करने का मामला, फतेहपुर में लड़की को जिंदा जलाने की घटना, मैनपुरी में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म और हत्या इसके अलावा सोमवार को उन्नाव में फिर दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आग लगाए जाने जैसी कई घटनाओं को लेकर सपा ही नहीं कांग्रेस और बसपा ने तीखे तेवर दिखाए हैं और समय-समय पर सत्तारूढ़ दल का घेराव किया है।