नयी दिल्ली। सेना ने अगली सेना दिवस परेड 15 जनवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित करने का फैसला किया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना की केंद्रीय कमान लखनऊ में है।
पारंपरिक रूप से वार्षिक सेना दिवस परेड दिल्ली में आयोजित होती रही है। लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा इस साल जनवरी में बदली थी जब परेड का आयोजन बेंगलुरु में किया गया था। सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना दिवस परेड का आयोजन भारत के अलग-अलग शहरों में करने का फैसला लिया गया है। इसका उद्देश्य आयोजन स्थलों में विविधता लाना और विभिन्न क्षेत्रों को इस कार्यक्रम की भव्यता को देखने का मौका देना है।
सूत्रों ने बताया कि यह केवल शहर बदलने के बारे में नहीं बल्कि विभिन्न कमान पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में हैं जिन्होंने देश की रक्षा में विशिष्ट और अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि यह उन विशिष्ट सांस्कृतिक और क्षेत्रीय परिदृश्य पर गौर करने का भी मौका देती है जिनकी पृष्ठभूमि में सेना काम करती है।
उन्होंने बताया कि बेंगलुरु कार्यक्रम के बाद सेना ने यह सुनिश्चित करने की योजना बनायी कि उसकी छह संचालनात्मक कमान में से प्रत्येक को परेड की मेजबानी करने का अवसर मिले। सूत्रों ने बताया कि परेड का आयोजन बारी-बारी से सभी कमान के चयनित आयोजन स्थलों पर करने की योजना है। आखिरी परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में हुई थी और आगामी परेड मध्य कमान क्षेत्र में होगी।
यह खबर पढ़े- किशोरी को सुनाईं दर्द भरी दास्ताँ फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर किया सामूहिक दुष्कर्म