back to top

सेना दिवस 2024 : लखनऊ में 15 जनवरी को होगा भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन, हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी

  • लखनऊ में 15 जनवरी को आयोजित हो रही है सेना दिवस परेड
  • पांच से सात जनवरी तक हथियारों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
  • यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए ओपेन रहेगी

    अनिल कुमार सिंह
    लखनऊ। पहली बार सेना दिवस परेड लखनऊ में 15 जनवरी को आयोजित हो रही है। इससे पहले लखनऊ में मध्य कमान की तरफ से उसकी तैयारी के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन्हीं में से एक है नो योर आर्मी फेस्टिवल। पांच से सात जनवरी तक भारतीय सेना के उपकरणों और हथियारों की प्रदर्शनी लखनऊ कैंट स्थित सूर्या खेल परिसर में आयोजित होने वाले नो योर आर्मी फेस्टिवल में लगाई जाएगी।

सभी के लिए खुली रहेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी

मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ छावनी में सूर्या खेल परिसर में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी सभी के लिए खुली रहेगी। इस दौरान हेरिटेज से लेकर अत्याधुनिक तकनीक तक के हथियारों और उपकरणों की एक प्रभावशाली शृंखला को देख सकेंगे। प्रदर्शनी के अन्य आकर्षणों में भारतीय सेना की मार्शल आर्ट टीमों की तरफ से मनमोहक प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग प्रदर्शन, आर्मी डॉग शो, हॉट एयर बैलूनिंग और मिलिट्री पाइप बैंड की मनमोहक धुनें शामिल होंगी। यह महोत्सव युवाओं के लिए प्रेरणा हासिल करने और सशस्त्र बलों के बारे में उनकी समझ को बढ़ाने का एक अनूठा अवसर मिलेगा। इस दौरान जोनल भर्ती मुख्यालय, भारतीय सेना में विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित करेगा. इन आयोजनों के अलावा आठ राज्यों तक फैले सूर्या कमान की परिक्षेत्रों में भी कई अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिनमें वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर और युवा आउटरीच कार्यक्रम भी शामिल हैं।

पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि आजादी के बाद यह दूसरा साल होगा, जब सेना दिवस समारोह नई दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है। भारतीय सेना की मध्य कमान जिसे सूर्या कमान भी कहा जाता है, का मुख्यालय लखनऊ में है। सूर्या कमान सेना दिवस 2024 की मेजबानी करेगा, जिसमें एक भव्य सेना दिवस परेड के साथ-साथ शौर्य संध्या (एक सैन्य प्रदर्शन) और कार्यक्रम शृंखला के बीच एक भव्य सैन्य बैंड संगीत कार्यक्रम भी शामिल होगा।

जाने अपनी सेना के पास हैं कितने घातक हथियार

लखनऊ छावनी में सूर्या खेल परिसर में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी सभी के लिए खुली रहेगी। इस दौरान हेरिटेज से लेकर अत्याधुनिक तकनीक तक के हथियारों और उपकरणों की एक प्रभावशाली श्रृंखला को देख सकेंगे। प्रदर्शनी के अन्य आकर्षणों में भारतीय सेना की मार्शल आर्ट टीमों के मनमोहक प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग प्रदर्शन, आर्मी डॉग शो, हॉट एयर बैलूनिंग और मिलिट्री पाइप बैंड की मनमोहक धुनें शामिल होंगी। 

लोग सेना के आधुनिक आयुध देख सकेंगे

 

टी 90 टैंक : अपने देश का सबसे ताकतवर टैंक है। इसका सुरक्षा ढांचा बेहद मजबूत है जो जैविक और रसायनिक हथियारों से निपटने में सक्षम है। इसे रूस में बनाया गया जिसकी गिनती दुनिया के आधुनिक टैंकों में होती है। इसमें तीन लोगों का क्रू होता है। कमांडर, गनर और ड्राइवर। कमांडर सबसे ऊपर होता है। टैंक से कहां निशाना लगाना है यह तय करना कमांडर का कार्य है। कई बार अपनी देश की सेना से इसे सीमा पर तैनात किया है। जानकारी के अनुसार रूस ने 1999 में चेचेन्या इलाके में इसका इस्तेमाल किया था। इस लड़ाई में एक टी-90 टैंक को सात आरपीजी एंटी टैंक रॉकेट लग गए थे लेकिन फिर भी वह एक्शन में रहा। साल 2001 में भारत ने पहली बार रूस से टी-90 टैंक खरीदने का सौदा किया था। भारत ने रूस को 310 टी-90 टैंक का ऑर्डर दिया था। इनमें से 124 रूस से बनकर आए जबकि बाकी को भारत में असेंबल किया गया। जिन टी-90 टैंकों को भारत में असेंबल किया गया उन्हें ही ‘भीष्म नाम दिया गया है। 

के 9 वज्र- तोप : के-9 वज्र एक स्व-संचालित तोप है जो कि 50 किलोमीटर दूर के लक्ष्य पर भी सटीक निशाना साध सकती है। इसकी एक टुकड़ी को चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच लद्दाख में तैनात किया गया है। इसकी खासियत कम वजन का होना है जिसकी वजह से ऊंचे इलाकों तक इसे आसानी से पहुंचाया जा सकता है। मारक क्षमता इसकी काफी अधिक है।

एके 203 राइफल : एके-203 असॉल्ट राइफल को एके-47 राइफल का नवीनतम संस्करण माना जाता है। एसकी कारतूस ज्यादा मारक और लक्ष्य भेदने की क्षमता रखती है। मौजूदा समय इसे सेना, नौसेना और वायुसेना इस्तेमाल कर रही है।

आकाश मिसाइल : अपने देश में निर्मित यह मिसाइल मध्यम दूरी वाली सतह से हवा में मार करती है। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। यह विमान को 30 किलोमीटर की दूरी और 18 हजार मीटर की ऊंचाई पर मार गिरा सकता है। साथ ही बैलेस्टिक मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय करने की क्षमता है। इसके तीन तीन मिसाइलों के चार लांचर एक दूसरे से जुड़े हैं। प्रत्येक बैटरी 64 लक्ष्यों को ट्रैक करते हुए एक समय 12 पर हमले कर सकती है।

बोफोर्स तोप : करगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बोफोर्स तोप 27 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। इसकी गिनती दुनिया की सबसे घातक तोपों में की जाती है। हल्की होने की वजह से इसे युद्ध के दौरान सीमा पर तैनात करना और ले जाना आसान है। बोफोर्स तोप एक मिनट में 10 गोले दाग सकती है। पहाड़ी इलाकों में यह अब तक काफी कारगर सिद्ध हुई है। पाकिस्तान से 1999 में हुए करगिल युद्ध के दौरान इसे तैनात किया गया था।

RELATED ARTICLES

भारतीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सितंबर तिमाही में 3.5 अरब डॉलर के सौदे हुए : रिपोर्ट

नयी दिल्ली। भारतीय दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के कुल 72 सौदे हुए।...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी, रुपया 21 पैसे टूटकर 88.40 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई । फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को...

चीन, आसियान ने विस्तारित मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

कुआलालंपुर। चीन ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के साथ मुक्त व्यापार समझौते के एक विस्तारित संस्करण पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका की...

लखनऊ में गूंजा दादा किशन की जय सॉन्ग

फरहान अख्तर संग शहीदों के परिवारों ने मनाया जश्नलखनऊ। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर के...

छठ पूजा : उगा हे सूरज देव भोर भिनसरवा, अरघ के रे बेरवा हो…

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न, जयकारों से गूंजे घाट, व्रती महिलाओं ने घाट पर बांटे प्रसाद लखनऊ। उगा हे सूरज...

ये देखना है सुकूं अब कहां से मिलता है…सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

भातखंडे में बेगम अख्तर की स्मृति मे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रख्यात गायिका एवं मल्लिकाए गजल के...

शिव भक्ति से ही साहस, ज्ञान और शक्ति सम्भव है

श्री शिव महापुराण कथा का चौथा दिन लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, लखनऊ के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विधालय वृदांवन योजना , रायबरेली रोड कालिन्दी...

भारतीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सितंबर तिमाही में 3.5 अरब डॉलर के सौदे हुए : रिपोर्ट

नयी दिल्ली। भारतीय दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के कुल 72 सौदे हुए।...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी, रुपया 21 पैसे टूटकर 88.40 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई । फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को...