अरदास के बाद प्रसाद और लंगर का वितरण किया गया
लखनऊ। गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के उत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को हरि ओम मंदिर मैं भक्तिभाव पूर्ण कार्यक्रम हुआ स्कॉर्पियो की शुरूआत आसा- दी वार से हुई तत्पश्चात हरि ओम मंदिर की गायक मंडली ने लगातार भजनो की प्रस्तुति कर पूरा वातावरण भक्ति मय कर दिया भजनों के साथ संगत ने तुलसी कथा व तुलसी फेरों का भी आनन्द लिया श्रद्धालुओ ने दीए जलाकर तुलसी माता को मत्था टेका आशीर्वाद लिया गुरु ग्रंथ के वचन सुने आरती अरदास के बाद प्रसाद और लंगर का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में लखनऊ के सिंधी समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे मंदिर के अध्यक्ष जेपी नागपाल, सुरेश छाबलानी, प्रकाश गोधवानी, किशनचंद भमबानी, प्रकाश कृपलानी, हरीश वाधवानी,महेश जतानी, रमेश बालानी, मनोहर केसवानी, राम बालानी, मीना केसरवानी, देवदास केसवानी, गुलाब भागवानी, शांता वाधवानी सहीत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे। कल चौथे दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे से मंदिर में आसा दी वार कार्यक्रम से शुरूआत होंगी।



 
                                    

