back to top

यूएन में फलस्तीन की बमबारी रोकने की अपील, इजराइल बोला -हमास का खात्मा होना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में बृहस्पतिवार को फलस्तीन के राजदूत ने गाजा में जारी युद्ध को लेकर आग्रह किया कि बमबारी रोककर लोगों की जान बचाई जाए। हालांकि इजराइल के राजदूत ने कठोर रुख जारी रखते हुए एक बार फिर हमास के खात्मे का दृढ़ संकल्प दोहराया।

सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद से जारी युद्ध की गूंज 193 देशों वाली महासभा के विशाल कक्ष में भी सुनाई दी। युद्ध को रोकने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रयास विफल रहे हैं, जिसके बाद अरब देशों को महासभा की बैठक में शुक्रवार को गाजा में तत्काल संघर्ष विराम को लेकर एक प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है।

फलस्तीनी क्षेत्रों में इजराइली कार्वाई को लेकर बृहस्पतिवार को महासभा का आपातकालीन विशेष सत्र फिर से शुरू हुआ। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाड एरडन को छोड़कर एक के बाद एक विभिन्न वक्ताओं ने संघर्ष विराम के आह्वान से संबंधित अरब के प्रस्ताव का समर्थन किया।

एरडन ने महासभा से कहा, संघर्ष विराम का मतलब हमास को हथियार जुटाने के लिए समय देना होगा, ताकि वे एक बार फिर हमारा नरसंहार कर सकें। उन्होंने इजराइल और यहूदियों को खत्म करने के संकल्प से संबंधित हमास के विभिन्न बयानों का हवाला देने के बाद कहा, संघर्ष विराम का कोई भी आह्वान शांति का प्रयास नहीं है। यह इजराइल के हाथ बांधने का एक प्रयास होगा, जो हमें अपने नागरिकों के सामन खड़े खतरे को खत्म करने से रोक सकता है।

बृहस्पतिवार को लगभग एक दर्जन देशों के प्रतिनिधियों ने संघर्ष विराम, गाजा में लगातार जारी इजराइली बमबारी झेल रहे फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा और भोजन, जल, दवाओं व र्इंधन की आपूर्ति की अपील की। एक ओर, हमास के हमलों में करीब।,400 इजराइली मारे जा चुके हैं, तो दूसरी ओर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल की जवाबी कार्वाई में 7,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है।

इसके अलावा इजराइल के 220 से अधिक लोगों को बंधक बनाया जाना एक और प्रमुख मुद्दा है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है हमास आम कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल में कैद 6,000 फलस्तीनियों की रिहाई की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने महासभा में कहा, ईरान कतर और तुर्किये के साथ इस बेहद महत्वपूर्ण मानवीय प्रयास में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

ईरान हमास का प्रमुख समर्थक है और कतर पहले ही चार इजराइली नागरिकों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। इजराइल राजदूत एरडन ने कहा कि उनके देश की कार्वाई का अरब-इजराइल संघर्ष या फलस्तीन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, यह फलस्तीनियों से युद्ध नहीं है। इजराइल नरसंहार करने वाले आतंकवादी संगठन हमास से युद्ध लड़ रहा है।

हालांकि फलस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि गाजा में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत बच्चे और महिलाएं हैं। उन्होंने कहा, क्या आपमें से कुछ इसी युद्ध का बचाव कर रहे हैं? क्या इस युद्ध का बचाव किया जा सकता है? ये अपराध हैं। यह बर्बरता है। मंसूर ने कहा, अगर आप इसे उन लोगों के नाम पर बंद नहीं कर सकते जिनकी जान चली गई तो इसे उन सभी लोगों के लिए बंद करें, जिनकी जान बचाई जा सकती है। मंसूर ने बताया कि एक फलस्तीनी व्यक्ति ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही लड़की की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने अपनी मां के शव को गले लगाते हुए कहा, लौटकर आना, आप जहां चाहोगी वहां आपको लेकर जाउंगा। यह बताते हुए मंसूर का गला रूंध गया। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमन सफादी ने 22 देशों के अरब समूह की ओर से कहा, कई बच्चे अब भी मलबे में दबे हैं। उनके परिजन उनकी आवाज सुन पा रहे हैं। वे बेबस होकर उनसे बात कर रहे हैं, यह जानते हुए कि वे धीरे-धीरे मर रहे हैं।

इजराइली राजदूत पर निशाना साधते हुए उन्होंने महासभा में कहा, मेरे पास आपको दिखाने के लिए वीडियो नहीं हैं। हम मृतकों का भी बहुत सम्मान करते हैं। हम उनके परिवारों के दर्द का इतना सम्मान करते हैं कि वीडियो भी नहीं दिखा सकते।

RELATED ARTICLES

नेपाल का अंतरिम PM कौन होगा, Gen Z और सेना के बीच बातचीत का दौर शुरू

काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते दिनों भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को...

दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के पांच संदिग्ध आतंकियों...

मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर में भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत, 70 अन्य घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी के एक प्रमुख राजमार्ग पर गैस टैंकर में हुए भीषण विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और...

Most Popular

शारदीय नवरात्र पर महालक्ष्मी योग, तीन राशियों के लिए होगा शुभ

24 सितंबर को चंद्रमा का तुला राशि में प्रवेश होगालखनऊ। वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल और उनका संयोग जीवन में शुभ-अशुभ फल देने...

गोल्डन गाला व नव अंशिका प्राइड अवार्ड से अलंकृत हुईं हस्तियां

सेलिब्रिटी गेस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बना आकर्षण का केन्द्र लखनऊ। नव अंशिका फाउण्डेशन के छठवें...

राम कथा में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम विवाहोत्सव

श्रीराम-विवाह हमें नि:स्वार्थ प्रेम, सम्मान, और धैर्य की प्रेरणा देता हैलखनऊ। त्रिवेणीनगर में चल रही श्रीराम कथा के 5वें दिन गुरुवार को कथा व्यास...

देश में गूंजेगा आदित्य गढ़वी का नया गीत ‘मीठा खारा’

लोकसंगीत की मिट्टी से जुड़ी धुनों को आधुनिक सुरों से जोड़ता हैलखनऊ। कोक स्टूडियो भारत ने अपने सीजन 3 का नया गीत मीठा खारा...

काव्य रस के बीच डाक्टरों के नुस्खे और विमोचन समारोह

महाराज सिंह भारती की रचनाओं और दलित स्त्री लेखन और वर्तमान पर चर्चा22वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला : आठवां दिन लखनऊ। मौसम सुहावना हुआ तो बलरामपुर...

यूपी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी 200 कवयित्रियां

51 घंटे चलता रहेगा कवि सम्मेलनलखनऊ। अब तक आपने तमाम तरह के विश्व रिकॉर्ड देखे और सुने होंगे, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश का...

नेपाल का अंतरिम PM कौन होगा, Gen Z और सेना के बीच बातचीत का दौर शुरू

काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते दिनों भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को...

दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के पांच संदिग्ध आतंकियों...