back to top

यूएन में फलस्तीन की बमबारी रोकने की अपील, इजराइल बोला -हमास का खात्मा होना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में बृहस्पतिवार को फलस्तीन के राजदूत ने गाजा में जारी युद्ध को लेकर आग्रह किया कि बमबारी रोककर लोगों की जान बचाई जाए। हालांकि इजराइल के राजदूत ने कठोर रुख जारी रखते हुए एक बार फिर हमास के खात्मे का दृढ़ संकल्प दोहराया।

सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद से जारी युद्ध की गूंज 193 देशों वाली महासभा के विशाल कक्ष में भी सुनाई दी। युद्ध को रोकने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रयास विफल रहे हैं, जिसके बाद अरब देशों को महासभा की बैठक में शुक्रवार को गाजा में तत्काल संघर्ष विराम को लेकर एक प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है।

फलस्तीनी क्षेत्रों में इजराइली कार्वाई को लेकर बृहस्पतिवार को महासभा का आपातकालीन विशेष सत्र फिर से शुरू हुआ। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाड एरडन को छोड़कर एक के बाद एक विभिन्न वक्ताओं ने संघर्ष विराम के आह्वान से संबंधित अरब के प्रस्ताव का समर्थन किया।

एरडन ने महासभा से कहा, संघर्ष विराम का मतलब हमास को हथियार जुटाने के लिए समय देना होगा, ताकि वे एक बार फिर हमारा नरसंहार कर सकें। उन्होंने इजराइल और यहूदियों को खत्म करने के संकल्प से संबंधित हमास के विभिन्न बयानों का हवाला देने के बाद कहा, संघर्ष विराम का कोई भी आह्वान शांति का प्रयास नहीं है। यह इजराइल के हाथ बांधने का एक प्रयास होगा, जो हमें अपने नागरिकों के सामन खड़े खतरे को खत्म करने से रोक सकता है।

बृहस्पतिवार को लगभग एक दर्जन देशों के प्रतिनिधियों ने संघर्ष विराम, गाजा में लगातार जारी इजराइली बमबारी झेल रहे फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा और भोजन, जल, दवाओं व र्इंधन की आपूर्ति की अपील की। एक ओर, हमास के हमलों में करीब।,400 इजराइली मारे जा चुके हैं, तो दूसरी ओर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल की जवाबी कार्वाई में 7,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है।

इसके अलावा इजराइल के 220 से अधिक लोगों को बंधक बनाया जाना एक और प्रमुख मुद्दा है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है हमास आम कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल में कैद 6,000 फलस्तीनियों की रिहाई की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने महासभा में कहा, ईरान कतर और तुर्किये के साथ इस बेहद महत्वपूर्ण मानवीय प्रयास में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

ईरान हमास का प्रमुख समर्थक है और कतर पहले ही चार इजराइली नागरिकों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। इजराइल राजदूत एरडन ने कहा कि उनके देश की कार्वाई का अरब-इजराइल संघर्ष या फलस्तीन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, यह फलस्तीनियों से युद्ध नहीं है। इजराइल नरसंहार करने वाले आतंकवादी संगठन हमास से युद्ध लड़ रहा है।

हालांकि फलस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि गाजा में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत बच्चे और महिलाएं हैं। उन्होंने कहा, क्या आपमें से कुछ इसी युद्ध का बचाव कर रहे हैं? क्या इस युद्ध का बचाव किया जा सकता है? ये अपराध हैं। यह बर्बरता है। मंसूर ने कहा, अगर आप इसे उन लोगों के नाम पर बंद नहीं कर सकते जिनकी जान चली गई तो इसे उन सभी लोगों के लिए बंद करें, जिनकी जान बचाई जा सकती है। मंसूर ने बताया कि एक फलस्तीनी व्यक्ति ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही लड़की की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने अपनी मां के शव को गले लगाते हुए कहा, लौटकर आना, आप जहां चाहोगी वहां आपको लेकर जाउंगा। यह बताते हुए मंसूर का गला रूंध गया। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमन सफादी ने 22 देशों के अरब समूह की ओर से कहा, कई बच्चे अब भी मलबे में दबे हैं। उनके परिजन उनकी आवाज सुन पा रहे हैं। वे बेबस होकर उनसे बात कर रहे हैं, यह जानते हुए कि वे धीरे-धीरे मर रहे हैं।

इजराइली राजदूत पर निशाना साधते हुए उन्होंने महासभा में कहा, मेरे पास आपको दिखाने के लिए वीडियो नहीं हैं। हम मृतकों का भी बहुत सम्मान करते हैं। हम उनके परिवारों के दर्द का इतना सम्मान करते हैं कि वीडियो भी नहीं दिखा सकते।

RELATED ARTICLES

श्रीलंका की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे आगे रहे भारतीय

कोलंबो।साल 2025 में कुल 23 लाख पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारतीयों की रही। पर्यटन प्राधिकरण के आंकड़ों में...

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में...

कांग्रेस ने अपने शासन में वोट के लिए असम की जमीन घुसपैठियों को सौंप दी: PM मोदी

कलियाबोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वाेत्तर राज्य असम में अपने शासनकाल के दौरान वोट के लिए...

श्रीलंका की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे आगे रहे भारतीय

कोलंबो।साल 2025 में कुल 23 लाख पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारतीयों की रही। पर्यटन प्राधिकरण के आंकड़ों में...

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में...

कांग्रेस ने अपने शासन में वोट के लिए असम की जमीन घुसपैठियों को सौंप दी: PM मोदी

कलियाबोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वाेत्तर राज्य असम में अपने शासनकाल के दौरान वोट के लिए...

बम की धमकी पर दिल्ली-बागडोगरा विमान की लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

लखनऊ। दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को रविवार सुबह...

महिमा चौधरी की बेटी अरियाना बॉलीवुड में डेब्‍यू की तैयारियों में जुटी

मुंबई। अपनी मां महिमा की तरह बेहद खूसूरत, इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी महिमा चौधरी की बेटी अरियाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर इन दिनों...

उत्साह से लबरेज आररसीबी की टीम अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगा

वडोदरा। अब तक अपने चारों मैच जीत कर उत्साह से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ सोमवार को यहां...