मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि यह कहना गलत होगा कि महाराष्ट्र में आई बाढ़ पर बॉलीवुड चुप्पी साधे हुए है क्योंकि कई कलाकार ऐसे हैं जो बिना प्रचार के लोगों की मदद करते हैं। दरअसल, महराष्ट्र में आई बाढ़ पर सिनेमा बिरादरी की चुप्पी पर एक तबका सवाल खड़ा कर रहा है। जब बच्चन से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, इस तरह से सोचना सही नहीं होगा। कई लोग परोपकारी कार्य कर रहे हैं लेकिन वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं या मीडिया में इसकी चर्चा नहीं करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ऐसे लोगों में से एक आपके सामने खड़ा है। मैंने जो किया उसके बारे में बात करने में मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं। लेकिन इससे जुड़े लोग जानते हैं कि कौन कितना कर रहा है। अभिनेता रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। पश्चिमी महाराष्ट्र के पांच जिलों में आई बाढ़ में पिछले नौ दिन में 43 लोगों की मौत हो चुकी है।





