पोर्ट ब्लेयर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सितंबर अंत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह का दौरा करेंगे और वहां सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के उप महाप्रबन्धक सुनील ने कहा कि 1.45 किलोमीटर लंबा हम्फ्रे स्ट्रेट पुल गांधी और उत्तर फेरी घाटों के बीच दक्षिण और मध्य अंडमान को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि 202 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में इसका निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण लागू प्रतिबंधों के बावजूद पिछले कुछ महीने में परियोजना का काम चलता रहा और 99 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।
अधिकारी ने कहा, केंद्र शासित क्षेत्र का यह सबसे लंबा पुल है। आने वाले दिनों में प्रायोगिक आधार पर यातायात की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद एनएचआईडीसीएल परियोजना के पूर्ण होने की घोषणा करेगा।