वैश्विक स्वास्थ्य के खतरों से निपटने के लिये अमेरिका की नयी रणनीति

वाशिंगटन खतरनाक महामारियों को एक देश से दूसरे देश में फैलने से रोकने या नियंत्रित करने के मामले में देशों की क्षमता में सुधार के इरादे से अमेरिकी सरकार स्वाभाविक या दुर्घटनावश फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम, उनकी पहचान तथा उनके प्रसार को रोकने के उपाय करने के लिये अपनी तरह की पहली रणनीति लेकर आयी है।

बृहस्पतिवार को इस वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा रणनीति

बृहस्पतिवार को इस वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा रणनीति का खुलासा किया गया। व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रशासन विभिन्न संघीय विभागों, एजेंसियों और वित्त संस्थाओं की ताकत का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये एक संपूर्ण दृष्टिकोण को अपनायेगा। व्हाइट हाउस की ओर से रणनीति जारी करने के बाद एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, राष्ट्रीय सुरक्षा की आधारशिला के रूप में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति विशेष रूप से जैविक खतरों और महामारियों से निपटने की पहचान करती है।

संक्रामक रोग और महामारी जैसे

संक्रामक रोग और महामारी जैसे जैविक खतरे अमेरिकी सरकार के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित प्राथमिकता से जुड़े हैं। अधिकारी ने कहा कि यह रणनीति तीन अंतरसंबंधित लक्ष्यों पर फोकस करती है  सहयोगी देश की वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा क्षमता को मजबूती देना, वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना और वैश्विक स्वास्थ्य खतरों के खिलाफ देश को तैयार करना। व्हाइट हाउस ने कहा कि संक्रामक रोगों को महामारी के रूप में दूसरे देशों के बीच फैलने से रोकने तथा उनके नियंत्रण के लिये अमेरिका सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

RELATED ARTICLES

संजय कपूर की कंपनी (सोना कॉमस्टार) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चेयरमैन की नियुक्ति की।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और सोना कॉमस्टार के दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के वारिस को चुन लिया...

योगी सरकार मेधावियो को देगी 1 लाख और टैबलेट, खिलाड़ियों को भी मिलेगा बंपर इनाम

166 मेधावी छात्र लखनऊ में होगे सम्मानित | छात्रों को एक लाख रुपये का पुरस्कार | खिलाड़ियों को भी किया जायेगा सम्मानित | लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

अब यूपी में टीचर्स का होगा तबादला, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी हो गई शुरू

ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया शुरू | ऑफलाइन आवेदनों के कारण फँसे शिक्षक | अगले साल से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया | लखनऊ। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त (एडेड)...

Latest Articles