लखनऊ। परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में एक सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए प्रतिदिन का अलग-अलग कार्यक्रम जारी किया गया है। ऐसे में स्कूलों को हर दिन खोले जाने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान तीन सितंबर व 10 सितंबर को रविवार और छह सितंबर को चेहल्लुम और सात सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी भी नहीं होगी।
यह चार अवकाश अगले माह स्थगित रहेंगे। इससे पहले मुहर्रम और 13 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के कारण अवकाश निरस्त किए जा चुके है। वहीं बीते मंगलवार को चंद्रयान-तीन के चंद्रमा पर उतरने के सजीव प्रसारण को दिखाने के लिए पहली बार शाम को स्कूल खोले गए थे। शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उप्र माध्यमिक शिक्षक महासंघ ने इस पर आपत्ति दर्ज की है।
यह भी पढ़े— पवार ने कहा-राकांपा में कोई फूट नहीं, अजित पवार बने रहेंगे पार्टी के नेता