back to top

सभी स्कूल-कॉलेज दो दिनों के लिए बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों से लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में आधी रात से ही झमाझम बारिश ने लोगों को सराबोर कर दिया है। लखनऊ समेत कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। पूर्वांचल, मध्य यूपी और बुंदेलखंड में 24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कारोबार, दफ्तरों में कामकाज प्रभावित रहा। स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचे। तेज हवा के साथ पानी के झोकों से जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरे। इससे यातायात के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार ऐसे ही बने रहेंगे। लोगों का मानना है कि पिछले 20 सालों में इस तरह बरसात उन्होंने नहीं देखी। यह किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं है। बारिश के साथ तेज हवाओं से धान की फसल प्रभावित होने की आशंका है, तिलहनी व दलहनी फसलें बर्बाद हो रही हैं। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश से सब्जियों के नुकसान साथ ही अगर खेतों में पानी की निकासी न हुई तो तिलहन फसल को नुकसान हो सकता है।

 

इसी बीच अगले दो दिनों तक भरी बारिश व तूफान की संभावना के मद्देनजर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के मद्देनजर सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने अगले दो दिन शुक्रवार व 18 सितंबर को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के मद्देनजर जिलों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराये जायें। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाये। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये हैं।

 

 

तेज बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ और अयोध्या में सबसे ज्यादा 20-20 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा फुरसतगंज (अमेठी) में 19, कुंडा (प्रतापगढ़), मऊ (चित्रकूट), पट्टी (प्रतापगढ़), बस्ती, लालगंज (प्रतापगढ़) तथा रायबरेली में 17-17 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में 11 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में अनेक जगहों पर बुधवार रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार रात तक जारी रही, जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़कें और रेल मार्ग जलमग्न होने के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा। देखा जाय तो पिछले दो दिन से रूक रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने कहर मचा रखा है। जलभराव हो गया है। तेज हवाओं के साथ बरसात के कारण जगह-जगह पर पेड़ गिर गए हैं, जिसके कारण कई जगह पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। कई शहरों में लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सड़क के गड्ढों में पानी भरने से कई जगह दुपहिया वाहन सवार गिरकर चुटहिल हुए। फतेहपुर में घर गिरने से मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपति घायल हो गए। बांदा में कच्चा मकान गिरने युवक की मौत हुई। लखनऊ में पानी में डूबने से दो बच्चों व करंट से मौत होने की सूचना है। इटावा में बारिश के दौरान हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर पेड़ गिरने से ओएचई लाइन टूट गई, जिससे इटावा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेने खड़ीं हो गईं। लखनऊ समेत दूसरे शहरों में रेलवे-स्टेशन ट्रैक पानी भरने से ट्रेने लेट हुईं।

 

बीते 18 घंटे से प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी, मध्य, दक्षिण तथा उत्तरी भाग बादलों की आगोश में हैं। कहीं पर तेज तथा कहीं पर हल्की बारिश हो रही है। लखनऊ, प्रयागराज और आसपास के जिलों प्रतापगढ़ तथा कौशांबी में दूसरे शहरों में तेज बारिश के साथ तूफानी हवाओं के चलते कई जगह पर पेड़ भी गिरे हैं। रेलवे स्टेशन, ट्रैक व बस स्टेशन में पानी भरा है। अंडरपास में भी बारिश का पानी भरा है। राजधानी में विधान सभा, लोक भवन, मुख्यमंत्री आवास के आसपास पॉश कालोनी में भी जगह- जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं। प्रदेश के दक्षिण भाग के जिले झांसी तथा ललितपुर और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। वाराणसी समेत पूर्वांचल में भी यही हाल है। गोरखपुर में गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि दोपहर बाद तेज हवाओं की रफ्तार में कमी आयी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।

 

 

वहीं, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़, बरेली और मुरादाबाद में सुबह हल्की बारिश के बाद धूप निकली। मध्य यूपी के जिलों में औसतन 42 मिमी और बुंदेलखंड में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं कनपुर में रिकार्ड 45 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने हमीरपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी इत्यादि जनपदों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से यह इलाके जलमग्न हो सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ जेपी के गुप्ता के अनुसार हमीरपुर, वाराणसी, फतेहपुर के अलावा सुल्तानपुर अमेठी, गाजीपुर, झांसी, बांदा, बलिया गोरखपुर, उरई इत्यादि जनपदों में तेज बारिश की की संभावना अगले 24 घंटे तक बनी रहेगी। इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने व पुराने मकान में रह रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आज भी दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। रात भर से जारी तेज बारिश के चलते अधिकांश इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित चल रही है। इससे भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की

मालदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के बीच ‘कनेक्टिविटी’ को मजबूत बनाने तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को...

फिल्म दृश्यम 3 के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने को तैयार हैं श्रिया सरन

मुंबई । फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों...

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12.17...

हर्षण और सर्वार्थ सिद्धि योग में मौनी अमावस्या आज

मौनी अमावस्या आज, स्नान-दान का विशेष महत्व लखनऊ। माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या के रूप में मनाई जाती...

उत्तरायणी कौथिग : नृत्य नाटिका देख अभिभूत हुआ जनमानस

रजत जयंती वर्ष के मेले का चतुर्थ दिवसलखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के चतुर्थ दिवस की बेला पर आगंतुकों से खचाखच...

लखनऊ के पांच कलाकारों की कृतियां अंतरराष्ट्रीय प्रिंट बिनाले में प्रदर्शित

राष्ट्रीय ललित कला अकादमी द्वारा आयोजितलखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सदैव से कला की एक समृद्ध और सशक्त परंपरा की वाहक रही है, जिसकी...

आयी रे बसंत बहार कुहुक बोले कोयलिया…

लोक चौपाल में बसन्त का स्वागत, गोमती तट पर उड़ी रंग-बिरंगी पतंगें लखनऊ। बसन्त के स्वागतार्थ लोक संस्कृति शोध संस्थान की 82वीं लोक चौपाल शनिवार...

जीवन में संतुलन, सुख-शांति व समृद्धि के लिए तुलादान का पुण्य लाभ

तुला को संतुलन, न्याय और विश्वास का प्रतीक माना जाता हैलखनऊ। माघ मास में गंगा-यमुना सहित देश की विभिन्न पवित्र नदियों के तटों और...

धूमधाम से मना भगवान ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिरलखनऊ। गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान श्री ऋषभदेव का मोक्ष...