-
यूपी में 7103 नये मामले, 76 और की मौत
-
लखनऊ में 1181 की रिपोर्ट पॉजिटिव, 16 की गयी जान
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण ने शुक्रवार को न सिर्फ पूरे उत्तर प्रदेश में, बल्कि राजधानी लखनऊ में सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये। जहां उत्तर प्रदेश में 7,103 नये मामले सामने आये हैं, वहीं लखनऊ में भी रिकॉर्ड 1,181 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्रदेश में संक्रमण से 76 और लोगों की मौत हो गयी है, वहीं लखनऊ में भी 16 लोगों ने महामारी से दम तोडा दिया है। इसी बीच प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं।
यूपी में संक्रमण की स्थिति भयावह हो गयी है। शुक्रवार को मिले नये मामलों के बाद प्रदेश में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पास पहुंच गयी है। शुक्रवार को यह संख्या 2,99,572 हो गयी है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ कर 4282 हो गयी है।
संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े
शुक्रवार को संक्रमण से मरने वालों में कानपुर नगर, प्रयागराज के 7-7, सीतापुर के 6, मथुरा के 5, गोरखपुर के 4, मुरादाबाद, रायबरेली के 3-3, वाराणसी, मेरठ, देवरिया, बाराबंकी, उन्नाव, औरैया के 2-2, बांदा, कानपुर देहात, शामली, जालौन, फतेहपुर, कन्नौज, बिजनौर, हरदोई, आजमगढ़, महराजगंज, कुशीनगर, झांसी और सहारनपुर के 1-1 मरीज़ शामिल हैं।
राजधानी लखनऊ की हालात बिगड़ रहे
राजधानी लखनऊ की स्थिति दिन-ब-दिन विकट होती जा रही है। यहां अब तक 37,300 कोरोना पीड़ित मिल चुके हैं, जबकि 496 की जान जा चुकी है। लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में एक्टिव मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस समय यहां 9,260 सक्रीय मामले हैं। हालांकि, लखनऊ में 27,464 मरीज़ों का सफल इलाज हो चुका है।
अन्य जिलों के आंकड़े
शुक्रवार को लखनऊ के अलावा कानपुर नगर में 413, प्रयागराज में 341, मेरठ में 259, गोरखपुर में 246, वाराणसी में 237, ग़ाज़ियाबाद में 222, गौतम बुद्ध नगर में 204, अलीगढ में 165, बरेली में 154, मुरादाबाद में 147, सहारनपुर में 134, झांसी में 132, मुज़फ्फरनगर में 127, बाराबंकी में 117, महराजगंज में 116, हरदोई में 108, लखीमपुर खीरी में 107, आगरा और देवरिया में 102-102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
प्रदेश में अब तक 2,27,442 मरीज हुए स्वस्थ्य
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,27,442 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके। प्रदेश में पाजिविटी दर 4.14 प्रतिशत है जो देश के औसत दर 8.44 प्रतिशत से बहुत कम है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 67,321 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 34,920 लोग हैं। अब तक 1,44,147 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 1,09,227 लोग हो आइसोलेशन की अवधि पूरी कर स्वस्थ्य हो चुके है।