लखनऊ। शहर के आरएलबी मेमोरियल स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारी एनसीआरटीई बुकों से किया है और इससे यदि अच्छी से पढ़ाई की जायें तो अच्छे अंक हासिल किये जा सकते है।
क्लास में जो भी पढ़ाया जाता था, उसे अच्छे से सुन लेता था और उसे घर में आकर दोबारा पढ़ लेता था। उन्होंने बताया कि भविष्य में आईएएस बनना चाहते है। इसके लिए अभी से परिश्रम और लगन से पढ़ाई कर रहे हैं। इनके पिता 35 बटालियन पीएससी महानगर में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है और इनकी माता लालती देवी घर संभालती है।
अभिषेक के बड़े भाई अमित कुमार यादव ने भी इस बार आरएलबी स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी, वह भी 87 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुआ है। इस तरह से घर में दोहरी खुशियों ने दस्तक दी है। इस पर पूरा परिवार काफी खुश है।





