8वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम रवाना

38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी उत्तर प्रदेश टीम

लखनऊ। चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में आगामी 7 से 11 फरवरी 2024 तक आयोजित 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका टीम सोमवार को रवाना हो गयी।

उत्तर प्रदेश की बालक टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित शिविर के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट प्रदान की।

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की बालिका टीम की घोषणा करते हुए बताया कि बालिका टीम का शिविर अयोध्या में आयोजित किया गया था। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने दोनों ही टीमों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश की बालक टीम के कोच नफीस अहमद व मो.तौहीद होंगे।

उत्तर प्रदेश की चयनित टीमें इस प्रकार हैं:-

बालक : आशीष यादव, सर्वेश कुमार (गोरखपुर), मो.शमसुद्दीन (अंबेडकरनगर), अजय राजभर (मऊ), प्रवेश सिंह, कृष (साई सैफई), आर्यन यादव (वाराणसी), अमित यादव (गोरखपुर), अमर आनंद, विकास राजभर, शिवम सरोज (अमेठी छात्रावास), कृष्णा यादव (देवरिया), अनुराग भारती, रोहित सक्सेना (लखनऊ), रणधीर (अमेठी हास्टल), सौरभ निषाद, आर्यन यादव (प्रयागराज)। कोच : मो.नफीस व मो.तौहीद।

बालिका: कोमल राय, कनक पाण्डेय, सरिता राजभर, प्रीति पटेल, आरती कुमारी, काजल पटेल, वैष्णवी दीक्षित, अंतिमा मौर्या, अनन्या यादव, रोशनी भारती, वैष्णवी सिंह, अनन्या कमल, प्रीति यादव, रानी सिंह, डाली, मानसी। कोच : मो.इरफान, मैनेजर : परमेंद्र सिंह।

RELATED ARTICLES

विशेष बच्चों के जीवन में आशा की किरण बनेगा यह सहयोग : श्रीदेवी सूर्या

भारतीय स्टेट बैंक “महिला क्लब” लखनऊ मण्डल द्वारा चेतना संस्थान में सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ । भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब लखनऊ मण्डल...

योगी सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन ने 15 हजार से अधिक अपराधियों काे दिलायी सजा

योगी सरकार ने पिछले एक साल में गंभीर अपराध हत्या, पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, डकैती, लूट के मामलों में अपराधियों को दिलायी सजा हत्या के 3,411,...

एनसीसी अखिल भारतीय नौसैनिक कैम्प के से पहले इंटर-ग्रुप प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप की अभूतपूर्व उपलब्धि

सम्मान समारोह में ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया कैडेटों का सम्मान, लोनावला कैंप के लिए दी शुभकामनाएं लखनऊ, संवाददाता। 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ...