मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने यहां देहरादून की ओर जा रही कार से चलन से बाहर कर दिए गए 46 लाख रुपए कीमत के नोट बरामद किए।
सतपाल अंतिल ने मंगलवार को बताया कि
एसपी (शहर) सतपाल अंतिल ने मंगलवार को बताया कि जांच के दौरान कार को रोका गया जिसके बाद पुलिस दल ने नकदी बरामद की। एसपी ने बताया कि चार लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया और मामले की छानबीन की जा रही है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष जांच अभियान चल रहा है।