लखनऊ। प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पिछले चार दिनों में प्रदेश में 475 अभियोग पकड़े़ गये, जिसमें 9837 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 24 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
प्रमुख सचिव ने यह भी बताया गया है कि 4 मई से शराब की दुकानें खोले जाने के बाद शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निर्धारित एमआरपी से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री की जांच किये जाने के लिए आबकारी आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसमें अब तक कुल 35 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये है। अवैध शराब के निर्माण और इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है। कोविड-19 के मद्देनज़र केंद्र सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए शराब की बिक्री सुनिश्चित कराई जा रही है।





