लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले छह माह के दौरान राज्य में हुए दंगों और विरोध प्रदर्शनों के दौरान 21 लोगों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, पिछले छह माह के दौरान दंगों, धरना-विरोध प्रदर्शनों के दौरान 21 लोग मारे गए।
प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए और 61 लोग आग्नेयास्त्रों के कारण घायल हुए। योगी ने सपा सदस्य राकेश प्रताप सिंह के सवाल पर यह जवाब दिया।
सिंह ने यह जानना चाहा था कि पिछले छह माह के दौरान दंगों, धरना-विरोध प्रदर्शनों के दौरान कितने लोगों की मौत हुई है।
सिंह ने यह भी पूछा कि क्या सरकार इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजन को मुआवजा देगी, इस पर योगी ने कहा जी नहीं।