नई दिल्ली: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी अफसर का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के साथ कुछ वक्त गुजारेंगे। आर्मी जवानों की जिंदगी को करीब से देखने के लिए विकी भारतीय सेना के जवानों के साथ रहेंगे। एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी कि वो अगले कुछ दिनों तक अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ रहेंगे।
विकी ने सोशल साइट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका मिला। फिलहाल ये साफ नहीं है कि वो जवानों के साथ वक्त बिता रहे हैं। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि वो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक की तैयारी के लिए जवानों के साथ रहेंगे।