मुंबई: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर में वाणी कपूर बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर बीते दिनों रिलीज किया गया था। टीजर में वाणी कपूर बिकनी पहने नजर आईं। इस तस्वीर के साथ ही वाणी कपूर की परफेक्ट बॉडी, फिटनेस को लेकर चर्चा तेज हो गई। वाणी ने इस परफेक्शन को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इस बारे में वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया.
वाणी कपूर ने बिकिनी फोटो शेयर करते हुए बताया, 10 हफ्ते Pilates to Functional जबरदस्त ट्रेनिंग के बाद ऐसी बॉडी हुई। वाणी कपूर को ये खास ट्रेनिंग बॉलीवुड स्टार्स की चहेती ट्रेनर यासमीन ने दी है। उन्होंने बताया कि वाणी बहुत हार्डवर्क करती है। वाणी ने बॉडी को शेप में लाने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज की हैं। बता दें फिल्म वॉर को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर वाणी बहुत एक्साइटेड हैं। वाणी का कहना है कि सबसे मुश्किल था अपनी डाइट को सही रखना और कोई चीट डाइट नहीं लेना।