मुंबई में बड़ा हादसा: सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, दो की मौत, तीस से ज़्यादा घायल

मुंबई। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज गिर गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना शाम  के करीब साढ़े सात बजे

यह घटना शाम  के करीब साढ़े सात बजे के आस-पास की है। हादसे के चलते ब्रिज का करीब साठ प्रतिशत हिस्सा ढह गया है। यह फुटओवर ब्रिज सीएसटी प्लेटफॉर्म नंबर एक को टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास बीटी लेन से जोड़ता था। घटना के तुरंत बाद बचाव एवं राहत शुरू कर दिए गए। घटनास्‍थल पर सीनियर अधिकारी मौजूद हैं।

ब्रिज के निचे व ऊपर अधिक तादात में लोग मौजूद थे

ब्रिज के निचे व ऊपर अधिक तादात में लोग मौजूद थे। लोगो का मानना यह भी है कि शाम का वक़्त होने की वजह से ऑफिस से वापस जाने वाले लोग भी ब्रिज का इस्तेमाल करते है इस वजह से आशंका जतायी जा रही है कि मलबे के निचे भी कुछ लोग फंसे होंगे। घटना के बाद यहां पुलिस की कई टीम को भेजा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी हालात पर नज़र रखे हुए है।

RELATED ARTICLES

भारत को बराबरी चाहिए और इंग्लैंड को जीत की मुहर… ओवल टेस्ट में होगा फैसला

दोनों टीमें गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच...

कर्नाटक के शिवमोगा में बस खड़े ट्रक से जा टकराई, दो की मौत, नौ लोग घायल

शिवमोगा (कर्नाटक)। शिवमोगा में बुधवार तड़के एक निजी बस कथित तौर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिसके कारण दो लोगों की...

जडेजा टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर, अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर

दुबई । भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है...