विशेष संवाददाता
लखनऊ। पूर्व राज्यपाल रामनाईक की तर्ज पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये राजभवन के द्वार खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि आम नागरिक अपने परिवार के साथ राजभवन का भ्रमण कर सकते हैं। सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवं बृहस्पतिवार सायं 4 से 6 बजे तक राजभवन आमजन के लिए खुला रहेगा। छात्र-छात्राएं विद्यालय के स्तर से पूर्व सूचना देकर सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक राजभवन देखने आ सकते हैं। भ्रमण पर आने वाले आगंतुक अपने साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य रखें।