संपूर्ण भारत समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, योगेन्द्र प्रताप सिंह ‘गौतम’ दोबारा बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

लखनऊ । संपूर्ण भारत समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पार्टी के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा आमंत्रित अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब मोहम्मद तारिक ने की। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि योगेन्द्र प्रताप सिंह ‘गौतम’ को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों और उपस्थित कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से पारित हुआ। इसके साथ ही योगेन्द्र प्रताप सिंह गौतम को औपचारिक रूप से पार्टी का नया (और पुनर्नियुक्त) राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में योगेन्द्र प्रताप सिंह गौतम ने पार्टी के भविष्य की दिशा और कार्यक्रमों की रूपरेखा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा से वंचितों, किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज रही है और आगे भी जनता के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी।

गौतम ने वर्तमान सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विद्यालयों के विलय का हम विरोध करते हैं, क्योंकि इससे ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा की पहुंच सीमित हो रही है। किसान खाद के लिए आज भी लाइन में खड़ा है, लेकिन सरकार की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है। खेती से होने वाली आमदनी में लगातार गिरावट चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे बुनियादी मुद्दों पर संघर्ष तेज करेगी और जनहित से जुड़े हर सवाल पर जनता के साथ खड़ी रहेगी।

RELATED ARTICLES

निर्वाचन आयोग ने रिंकू सिंह को यूथ आइकन से हटाया, सपा सांसद से सगाई बनी वजह

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) से हटाने का फैसला लिया...

राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़े शून्यकाल और प्रश्नकाल, बैठक दिन भर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली । बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की...

मेरठ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

मेरठ (उप्र)। मेरठ जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो...