वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता लखनऊ पहुंचे
लखनऊ। नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के माइथोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर मंडला मर्डर्स का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होने वाला है, जिससे पहले इस सीरीज के कलाकार, वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता लखनऊ पहुंचे। इन कलाकारों ने शहर की ऐतिहासिक विरासत का आनंद लिया और अपने फैन्स को इस शो के बारे में बताया। इस सीरीज के कुछ हिस्सों की लखनऊ में शूटिंग की गई है, इसलिए यह विजिÞट और अधिक खास थी।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, वाणी ने बताया कि रिया उनके लिए क्या खास बनाती है। उन्होंने बताया, उसकी एक निजी जिÞंदगी है—वह अपने ही राक्षसों से, अपने ही अंतर्द्वंद्वों से जूझ रही है। वह सिर्फ़ मजबूत ही नहीं, बल्कि कमजोर भी है, और वह भी कमजोरी दिखाने वाले तरीके से नहीं। उसकी कमजोरी उसकी सच्चाई को स्वीकार करने से आती है, और यही ताकतवर है। ऐसे किरदार कम ही देखने को मिलते हैं जो मजबूती और कमजोरी, दोनों को सार्थक तरीके से संतुलित कर पाते हैं। मुझे उम्मीद है। इंसान होने के नाते, हम सभी अलग-अलग हैं, और मुझे उम्मीद है कि रिया थॉमस (उनके किरदार का नाम) में भी यही झलकेगा। अब यह दर्शकों पर निर्भर है। वे देखेंगे और तय करेंगे कि मैंने किरदार में कुछ अनोखा जोड़ा है या नहीं, उन्होंने किरदार में अपनी निजी बातों के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया।लेकिन मंडला मर्डर्स को जो चीज असल में अलग बनाती है, वह है इसका विषयगत सार। यह शो आस्था और पौराणिक मान्यताओं की प्रकृति में उतरता है—यह कैसे सशक्त बनाता है और कभी-कभी गुमराह भी करता है। वाणी ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से आस्था के विचार से बहुत प्रभावित हूँ। मैं सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान करती हूँ। शो में कहीं भी किसी की आस्था का अनादर नहीं किया गया है—यह सब सोच-समझकर दिखाया गया है। लेकिन यह आपके मन में कुछ सवाल जरूर छोड़ता है—जैसे, आस्था के नाम पर आप किस हद तक जा सकते हैं? आस्था सशक्त तो बना सकती है, लेकिन यह एक अँधेरा भी बन सकती है। किसी चीज को बहुत ज्यादा कसकर पकड़े रहने के क्या परिणाम होते हैं? गोपी पुथरन और मनन रावत द्वारा निर्देशित, मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता , सुरवीन चावला , श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि निर्देशक गोपी पुथरन के साथ वेबसीरीज मंडला मर्डर्स काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है।
कॉप विक्रम सिंह का किरदार निभा रहे वैभव राज गुप्ता ने कहा, मंडला मर्डर्स में आपको हर सुराग एक ऐसी जगह पर ले जाएगा जिसकी उम्मीद नहीं होगी। विक्रम ठीक उसके बीच में है। हमारी टीम ने इस सीरीज के लिए दिल-ओ-जान से मेहनत की है। इसकी रिलीज से पहले यह कहानी लोगों के बीच ले जाकर बहुत खास महसूस हो रहा है।
महिला राजनीतिज्ञ, अनन्या भारद्वाज का किरदार निभा रही सुरवीन चावला ने कहा, मंडला मर्डर्स इसलिए मुझे पसंद है, क्योंकि यह सिर्फ़ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि आपको चकित कर देने वाली कहानी है। इसके किरदार, रहस्य और ट्विस्ट देखकर आप चौंक जाएंगे। कई परतों के पीछे छिपा हुआ अनन्या का किरदार निभाकर मुझे एक अभिनेत्री के रूप में बहुत संतोष मिला है। यह कहानी हमारे दिल के बहुत करीब है। मैं चाहती हूँ कि हमारे साथ हर कोई इस दुनिया का अनुभव ले।
वाणी कपूर ने कहा, गोपी सर की सबसे खास बात है उनकी प्रामाणिकता के प्रति प्रतिबद्धता। वह हर कलाकार से यह अपेक्षा करते हैं कि वह अपने किरदार की अदृश्य परतों को तलाशे। यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा संतोषजनक। उनके साथ यह रचनात्मक यात्रा मेरे लिए एक सौभाग्य है और व्यक्तिगत रूप से बेहद परिवर्तनकारी रही है। मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे दमदार कलाकार भी हैं।
‘ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो’
वाणी कपूर, जो अब तक बड़े पर्दे पर अपनी क्षमता दिखा चुकी हैं, इस बार एक कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो, और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूँ जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी। यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था। उन्होंने आगे जोड़ा:यह निडर निर्णय मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है—और यही तत्व उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अहम हैं।
‘मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है’
सीरीज के रचयिता और निर्देशक गोपी पुथरन, जिन्हें मर्दानी फ्रेंचाइजी का श्रेय जाता है, उन्होंने दर्शकों को एक जटिल कयास-कथा में ले जाने का वादा किया है, जहां हर सुराग एक प्राचीन भविष्यवाणी की गहराई खोलता है। इसके साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसी प्रमुख कलाकारों का अभिनय इस कथानक को और वजन देता है। वाणी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर जोर देते हुए कहा मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है क्योंकि यहाँ अभिनेत्रियाँ मीटियर —मजबूत और चुनौतीपूर्ण—रोल्स हासिल कर पाती हैं, जो थिएटराइज्ड फिल्मों में अक्सर नहीं मिलते, क्योंकि वे अधिकांशत: पुरुष कलाकारों के इर्द‑गिर्द रहते हैं।