लखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी में 15 दिसम्बर से शीतकालीन युवा नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू होगी। अकादमी के रंगमण्डल की ओर से आयोजित कार्यशाला में 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु तक प्रतभागी शामिल हो सकते हैं। कार्यशाला अकादमी निदेशक बिपिन कुमार के मार्गदर्शन में होगी। कार्यशाला निर्देशक प्रिवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में अकादमी के मनोज कुमार मिश्र, शुभदीप राहा, गोविन्द सिंह यादव, सुमित श्रीवास्तव प्रशिक्षण देंगगे। कार्यशाला के प्रतिभागियों के लिए मास्टर क्लास अकादमी निदेशक बिपिन कुमार लेंगे। कार्यशाला का समापन 15 जनवरी को होगा। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए 3500 रुपए शुल्क देय होगा।
सनातन महासभा की गोमती आरती कल
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से पूर्णिमा पर 145वी आदि गंगा मां गोमती महाआरती व सनातन समागम/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 04 दिसंबर गुरुवार शाम 6:00 बजे झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर आयोजित किया जायेगा। अध्यक्ष डा प्रवीण ने बताया कि इस बार कई स्कूलों के बच्चों के ज्ञान विज्ञान के कार्यक्रम व प्रतियोगिता होगी जिसके लिए स्कूलों में संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह कम से कम पांच स्कूल सम्मिलित किये जाने का लक्ष्य है।





