PM मोदी के जीवन पर आधारित विवेक ओबेरॉय की फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी

मुंबई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) है। इसका निर्देशन उमंग कुमार ने किया है।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1106451505609990144

इससे पहले मैरीकॉम

उमंग कुमार इससे पहले मैरीकॉम तथा सरबजीत का भी निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी दिनों में गुजरात में शुरू की गई थी। फिलहाल मुंबई में इसके आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही है। फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नरेंद्र दामोदरदास मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने तक के सफर पर आधारित है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब तथा बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी अभिनय करती नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES

बॉक्स ऑफिस पर छावा की दहाड़, पहले ही दिन दुनियाभर में कमा डाले इतने करोड़

नयी दिल्ली। विक्की कौशल की इतिहास पर आधारित एक्शन फिल्म छावा ने पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई...

महाकुंभ पहुंचे एक्टर विक्की कौशल, संगम में लगाई डुबकी, कहा-भाग्यशाली महसूस कर रहा

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाज्ञशाली महसूस कर...

पिछले सप्ताह ज्यादा बोलने का नतीजा देखा, रणवीर इलाहबादिया विवाद पर बोले रहमान

नयी दिल्ली। संगीतकार ए आर रहमान ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े विवाद पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा...

Latest Articles