PM मोदी के जीवन पर आधारित विवेक ओबेरॉय की फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी

मुंबई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) है। इसका निर्देशन उमंग कुमार ने किया है।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1106451505609990144

इससे पहले मैरीकॉम

उमंग कुमार इससे पहले मैरीकॉम तथा सरबजीत का भी निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी दिनों में गुजरात में शुरू की गई थी। फिलहाल मुंबई में इसके आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही है। फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नरेंद्र दामोदरदास मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने तक के सफर पर आधारित है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब तथा बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी अभिनय करती नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES

कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों को भारतीय सेना ने 26वें विजय दिवस से पहले किया नमन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय सेना ने एक भावुक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 1999 के कारगिल...

श्रीशंकर ने पुर्तगाल में लंबी कूद का खिताब जीता

नयी दिल्ली। भारत के स्टार लांग जंपर मुरली श्रीशंकर ने पुर्तगाल के माइया में विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूर्नामेंट मीटिंग...

रूस ने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया बड़ा हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार देर रात रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ा हमला किया है। मंत्रालय...